हाथी के हमले से युवक घायल, जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज publicpravakta.com


हाथी के हमले से युवक घायल, जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज 


अनूपपर :-  3 और 4 अगस्त की मध्यरात्रि में लगभग 12,15  बजे वन परीक्षेत्र अनूप़़पुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत कांशा गांव के टिकरीटोला में पांच हाथियों के समूह से एक बडे हाथी  के द्वारा एक ग्रामीण सुनील यादव पिता रामदुलारे यादव उम्र 35 वर्ष निवासी टिकरीटोला कांसा पर हमला कर फेंक दिया है जिससे सुनील यादव के छाती एवं शरीर के अन्य स्थानों में अंदरूनी चोट लगी है घटना की जानकारी ग्राम पंचायत पगना गांव के पूर्व सरपंच श्याम सिंह एवं वर्तमान सरपंच सुधार सिंह द्वारा वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर श्री अग्रवाल एवं एंबुलेंस चालक वीरू यादव द्वारा घायल को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लाकर चिकित्सक से उपचार कराया जा रहा है जो भर्ती है,चिकित्सक के अनुसार मरीज खतरे से बाहर है। 

ज्ञातव्य की गुरुवार की देर शाम पांच हाथियों का समूह लखनपुर के जंगल से निकलकर देर शाम-रात को खोलईया,दुधमनिया गांव के बीच से दुधमनिया गांव में वन घौकी के पास से गुजरता हुआ तो दुधमनिया -कांसा मुख्य मार्ग पर चलकर रामलल्ला पटेल के बाड़ी में लगे विभिन्न तरह की फसलों को तथा बबलू कोल के खेत में फसलों को खाता हुआ पड़ोस में ग्राम पंचायत कांशा के टिकरीटोला में जा पहुंचा जहां अनेकों गांव के लोगों द्वारा हाथियों के समूह को मसाल,हो-हल्ला कर भगाने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान समूह के सबसे बड़े हाथी के द्वारा अपने बचाव में पीछे मुड़कर दौड़ कर हमला किया रहा है। पूरे एक माह बीत जाने के बाद भी हाथियों का समूह अनूपपुर जिले की सीमा से बाहर जाने को तैयार नहीं है जिससे जिले के दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण हाथियों के आतंक से निरंतर परेशान हैं जो पूरे दिन*रात में हाथियों से अपने गांव,मोहल्ला एवं घरों की सुरक्षा में लगे होकर हाथियों को गांव,मोहल्ला एवं घरों से दूर भगाने में लगे हुए हैं,ग्रामीणों का आरोप है कि एक माह बीत जाने के दौरान हाथियों के आतंक से  हम ग्रामीण वालों की समस्याओं को सुनने के लिए जिला प्रशासन,वन विभाग एवं जिले के किसी भी राजनीतिक दल के प्रमुख पदाधिकारियों ने दौडा तक नहीं किया जिससे कि ग्रामीणों को कुछ शांती मिल सके वही किसी के द्वारा भी हाथियों के समूह को जिले से बाहर करने की कोशिश तक न किए जाने के कारण ग्रामीण जन हाथियों को स्वयं ही भगाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कभी-कभी दुर्घटना होने की संभावना बन जाती है, ज्ञातव्य है कि एक माह के मध्य हाथी के हमले से एक वृद्ध की मौत,हाथियों को घर में घुसता देख घबराने से दो महिलाएं बेहोश होकर एवं हाथियों के दौडानै से भागने से गिर कर एक वनरक्षक घायल होकर विभिन्न अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती हो चुके हैं वही एक सैकड़ा के लगभग घरों एवं 200 से अधिक किसानो के खेतों को बुरी तरह कुचल कर,तोड़कर,अनाजों को अपना आहार हाथियों के समूह बना चुके है जो वर्तमान समय तक निरंतर जारी है, अनेकों गांव के ग्रामीणों द्वारा अपने गांव मोहल्ला एवं घरों में हाथियों के समूह के घुसने को लेकर निरंतर दौड़ाया भगाया जा रहा है जिससे हाथियों का समूह अब आक्रोशित होता जा रहा है जो अक्सर धडकने दौरान अचानक पीछे मुड़कर दौड़ानै आने वाले ग्रामीणों पर हमला करने की कोशिश करते आ रहे हैं।

रिपोर्ट:-शशिधर अग्रवाल,अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget