वीर शहीद हरिकेश पासवान की याद में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन publicpravakta.com


वीर शहीद हरिकेश पासवान की याद में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन


राजनगर :- देश की आजादी के 77 वी वर्षगांठ के रूप में 15 अगस्त 2023 को पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा था जगह जगह जनप्रतिनिधि एवं देश के आम नागरिकों ने ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया एवं बड़ी ही आन बान के साथ तिरंगा फहराया गया अनुपपुर जिले के नगर परिषद बनगवां के शांति नगर में वीर शहीद हरिकेश पासवान की याद में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए हुए कलाकारों ने समां बांधते हुए लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया ।आम जनता ने भी इन कलाकारों का खुलकर साथ दिया एवं कार्यक्रम में देशभक्ति की अलग जगाने में इन कलाकारों का सहयोग किया देशभक्ति गानों के माध्यम से लोगों ने देश की आजादी में शहीद हुए वीर जवानों को तथा उनकी शहादत को याद किया।


वीर शहीदों की शहादत को किया नमन


इस कार्यक्रम में देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को याद किया गया तथा गानों के माध्यम से उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उन वीर शहीदों को नमन किया गया जिनकी वजह से आज हमारे देश की सीमा सुरक्षित है जो हमारे लिए दिन-रात जाग कर एवं अपने प्राणों की आहुति देकर हमारी सुरक्षा करते हैं ऐसे वीर जवानों को नगर परिषद बनगवां की जनता ने नमन किया।


उमड़ा जन सैलाब,देश भक्ति के रस में डूबे लोग


एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के शुरू होते ही लोगों का जन सैलाब इस कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित हो गया तथा देशभक्ति गानों को सुनकर वीर शहीदों के बलिदान और त्याग को नमन किया तथा कार्यक्रम में बाहर से आए हुए लोगों को जमकर सराहा तथा उनके ताल से ताल मिलाते हुए देशभक्ति के रस में डूबते रहे।


कार्यक्रम मे रहे उपस्थित


वीर शहीद हरिकेश पासवान की याद में आयोजित किए गए कार्यक्रम 'एक शाम शहीदों के नाम 'में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नागेंद्र नाथ सिंह, यशवंत सिंह (अध्यक्ष नगर परिषद बनगवां), धनंजय सिंह (उपाध्यक्ष नगर परिषद बनगवां)  श्री जगदीश पटेल (जिला महामंत्री कांग्रेस) निर्भय राव (मंडलम अध्यक्ष पौरा धार)वरिष्ठ कांग्रेसी श्री राम नारायण सिंह, जेपी श्रीवास्तव (भूतपूर्व महामंत्री कांग्रेस)इमरान खान (बंटी )राणा धीरेंद्र प्रताप सिंह (धीरु भैया)आदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget