घर में बंधी सात बकरियों को चुरा ले गए चोर ,ग्रामीण अंचलों में निरंतर हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में आक्रोश publicpravakta.com

 


घर में बंधी सात बकरियों को चुरा ले गए चोर ,ग्रामीण अंचलों में निरंतर हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में आक्रोश


अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर के नगर एवं ग्रामीण अंचलों में विगत दिनों दिन पर दिन बढ़ रही चोरियों की वारदातों से नगर एवं ग्रामीण अंचलों के नागरिक दहशत  में है व ग्रामीणों के अंदर लगातार हो रही चोरियों पर गुस्सा भी है ।  वही निरंतर प्रयास के बाद भी पुलिस के पकड़ में चोर नहीं आ पा रहे हैं विगत रात छीरापटपर गांव में एक यादव के घर के अंदर गौशाला में बंधे सात बकरियां को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए,चोरी की घटना पर पशु मालिक का पूरा परिवार चोरी गयी बकरियों को देर रात से दूसरे दिन शाम तक खोज भी करता रहा लेकिन चोरों का पता न चलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दर्ज कराई ।

घटना के संबंध में पशु मालिक श्रीमती गोलकी बाई यादव पति चरण यादव,निवासी वार्ड नंबर 14 छीरापटपर ने 19 अगस्त की दोपहर कोतवाली थाना अनूपपुर में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि वह पति,दो पुत्र एवं दो पुत्रवधू के साथ खाना-पीना खाने बाद अपने-अपने कमरे में सो गए रहे छोटा पुत्र अंकित यादव रात 10:30 बजे सोया जिसने सोने के पूर्व घर के अंदर परिसर के गौशाला में 7 नग बकरियों को गेरमा-रस्सी से बधां देखा देर रात 1 बजे के लगभग आवेदिका गोलकी बाई यादव बाथरूम के लिए उठी तो नजर पड़ने पर देखी कि गौशाला में बंधे 7 नग बकरियां जिसमें तीन नग बकरा एवं चार नग गाभिन बकरिया गायब रही हैं जिसे देखने बाद उसके द्वारा परिजनों को जगा कर सभी के द्वारा देर रात से ही चोरी गई बकरियों की तलाश की लेकिन शनिवार की देर शाम तक चोरी गए बकरियों की जानकारी नहीं मिल सकी इस बीच पशु मालिक द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में चोरी गई बकरियों की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही प्रारंभ की गई।

ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ दिनों से कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत अनूपपुर नगर एवं ग्रामीण अंचलों में रातों के साथ दिनदहाड़े अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदातें कर सामानों को चोरी कर रहे हैं जिससे आम नागरिक बुरी तरह दहशत एवं डरा हुआ है वही घटनाओं की जानकारी पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस दल के साथ चोरों की तलाश में जुटी होने के बाद भी पुलिस को अब तक किसी भी तरह की सफलता नहीं मिली पा रही है,ग्रामीणों ने पुलिस एवं प्रशासन से निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों की खोजबीन कर जल्द पकड़ने जाने की मांग की है।

 रिपोर्ट:-शशिधर अग्रवाल,अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget