अमरकंटक तिराहा के पास, शराब दुकान से नबालिग बच्चों को बेची जा रही है शराब,आबकारी विभाग गहरी नींद में ?
अनूपपुर :- जिले के एक शराब दुकान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वायरल वीडियो में वार्ड़ नं. 13 अमरकंटक तिराहे के पास स्थित कंपोजिट शराब दुकान में नाबालिक बच्चों को शराब बेची जा रही है। जबकि नियमानुसार नाबालिक बच्चों को शराब बेचने पर पाबंदी है। उसके बाद भी इस नियम का खुलेआम उल्लंघन कर नाबालिग बच्चों को शराब बेचा जा रहा है। जिले में आए दिन इस तरह के मामले आते है और जिले का आबकारी अमला चिर निद्रा में दिखाई देता है ? वायरल वीडियो अमरकंटक में स्थित कंपोजिट शराब की दुकान की बताई जा रही हैं। जिसमें 2 बच्चे जो नाबालिक हैं। वह दुकान के पास पहुंचते हैं और दुकानदार से शराब लेकर अपनी जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक नाबालिग बच्चे के हाथ में शराब की बोतल है। वही एक नाबालिग बच्चे के हाथ में पानी की बोतल है। इसके साथ ही एक महिला भी उनके साथ वायरल वीडियो में नजर आ रही हैं। जहां एक और शासन नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्यवाही कर रही हैं। इसके साथ ही जागरूकता के कई कार्यक्रम चला रही हैं। वहीं दूसरी ओर यह वायरल वीडियो शासन के नशे के विरुद्ध चला रहे हैं अभियान के दावों की पोल खोल रही हैं। जबकि जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर केवल नोटिस देकर खानापूर्ति करके मामला रफा दफा कर देते है। इसके पहले भी इस शराब दुकान के कई मामलो पर पर्दा डाल दिया गया हैं। कुछ महीनों पहले रात को शराब दुकान बंद होने के बाद आधी रात को खिड़की से शराब की बिक्री करने वाला मामला आया था मगर किसी भी मामले में आज तक कुछ नही हुआ।