अमरकंटक ताप विद्युत परियोजना में ₹935 करोड़ की आश्चर्यजनक वृद्धि - नागेन्द्रनाथ सिंह publicpravakta.com


अमरकंटक ताप विद्युत परियोजना में ₹935 करोड़ की आश्चर्यजनक वृद्धि - नागेन्द्रनाथ सिंह


अनूपपुर :- अमरकंटक ताप विद्युत परियोजना चचाई, जिला-अनूपपुर मे चौथा चरण 1× 660 मेगावाट सुपर क्रिटिकल ईकाई अनुमानित लागत ₹5600करोड़ का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री के करकमलों से 09 अगस्त 23 को अनूपपुर मे संपन्न हुआ।

विद्युत परियोजना के लागत पर पूर्व उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर श्री नागेन्द्रनाथ सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि पत्र क्रमांक 100 /खा.ना.आ.उ.सं.- भोपाल दिनांक 19/02/23 को मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्यप्रदेश शासन ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चचाई विद्युत परियोजना के शिलान्यास हेतु अनूपपुर मे समय की मांग की गई थी जिसमें परियोजना की लागत ₹ 4665.87 का उल्लेख है।

पत्र लिखने के 70 दिवस बाद शिलान्यास कार्यक्रम में परियोजना की लागत आश्चर्यजनक रुप से ₹935 करोड़ बढकर ₹ 5660 करोड़ हो गई।

 प्रति घंटे हिसाब से लगभग ₹ 55 लाख और प्रतिदिन के हिसाब से लगभग ₹13 करोड़ 35 लाख की लागत राशि बढ गई है।

विद्युत परियोजना के बढे हुए लागत पर सवाल खडा होता है कि मात्र 70 दिनो के अंतराल में ₹935 करोड़ की वृद्धि कैसे हुई।

5 जनवरी 23 को प्रदेश स्तरीय दैनिक समाचार पत्रों में इसके संबध मे समाचार भी प्रकाशित हुआ था जिसमें ₹ 4665करोड़ 87 लाख का उल्लेख किया गया था।

आम जनता के पैसे को इस तरह से बिना किसी कार्य के  प्रारंभ किए बगैर लागत राशि बढाना संशय निर्मित करता है इस मामले को उर्जा मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन एवं जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट करना चाहिए कि लागत में बढोत्तरी किन कारणों से किया गया है और आज की स्थिति में उक्त कार्य करने के लिए कितना बजट स्वीकृत 

 है।

शिलान्यास कार्यक्रम में  उपस्थित ऊर्जा मंत्री म.प्र.शासन  को बोलने का अवसर न देने से अनेक प्रकार के प्रश्न उठ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget