पुलिस अधीक्षक के बंगले से पकड़ा गया 4 फीट लंबा अजगर,छोड़ा जंगल में publicpravakta.com


पुलिस अधीक्षक के बंगले से पकड़ा गया 4 फीट लंबा अजगर,छोड़ा जंगल में


अनूपपुर :- सोमवार की देर रात अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के बंगला परिसर में विचरण करते हुए एक 4 फीट के लगभग लंबा अजगर प्रजाति का सांप आ गया जिसे देख बंगले में लगे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया सांप के होने की जानकारी मिलने पर सर्पपहरियों ने देर रात स्थल पर पहुंचकर अजगर सर्प का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर स्वतंत्र विचरण के लिए छोड़ा।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार के शासकीय बंगला में सोमवार की रात 10 बजे के लगभग कर्मचारियों ने परिसर में 4 फिट के लगभग का लंबा अजगर सांप को विचरण करते हुए देखा जो आसपास के क्षेत्र से विचरण करता हुआ बंगला परिसर में आ गया रहा को देखते ही कर्मचारियों में हड़कंप मचा इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम,कोतवाली थाना अनूपपुर,एसपी बंगला आदि के द्वारा जिले के सर्पपहरी शशिधर अग्रवाल को सूचना दिए जाने पर उनके द्वारा अपने सहयोगी छोटेलाल यादव को तत्काल अजगर के विचरण क्षेत्र में भेज कर 4 फीट लंबे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया जिसे देर रात ही पोडी के जंगल में स्वतंत्र विचरण हेतु छोड़ा गया।

 ज्ञातव्य है कि अनूपपुर नगर के सामतपुर स्थित कलेक्टर कार्यालय,कलेक्टर बंगला,कलेक्टर परिसर का यह इलाका पूर्व में अनूपपुर नगर का जंगल का क्षेत्र रहा है विगत कई वर्षों पूर्व निरंतर कालोनियों,मकानों के बनने से वन्यप्राणी अनयंत्र चले गए हैं लेकिन विभिन्न प्रकार के सामान्य एवं जहरीले सर्प क्षेत्र में विचरण करते हैं जो वितरण करते हुए आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं जिससे आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget