ग्राम क्योंटार में 24 घंटे 24 दिन श्री सीताराम कीर्तन अखंड धुन से भक्तिमय हुआ पूरा क्षेत्र publicpravakta.com

 


ग्राम क्योंटार में 24 घंटे 24 दिन श्री सीताराम कीर्तन अखंड धुन से भक्तिमय हुआ पूरा क्षेत्र


भक्तजन पुण्य लाभ अर्जित करें पं. -महेश प्रसाद तिवारी


अनूपपुर :- जिले के ग्राम पंचायत के क्यों  क्योंटार में इन दिनों विशाल श्री सीताराम कीर्तन अखंड धुन चल रहा है जिसमें स्थानीय जन सहित आसपास के समस्त जिलों में भक्ति मय माहौल है और वहां के भक्तजन पहुंचकर इस सीताराम कीर्तन अखंड धुन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं उक्त कार्यक्रम के संयोजक पंडित महेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि ग्राम के क्योंटार ब्रह्मचारी बाबा चौरा नया टोला में दिनांक 24 तारीख से 24 घंटे 24 दिन तक श्री सीताराम कीर्तन अखंड धुन का आयोजन लगातार किया जा रहा है जिसमें आयोजक समस्त भक्त जनों एवं ग्रामवासी ग्राम  क्योंटार ने समस्त भक्त जनों से अपील किया है कि इस पुनीत पावन श्री सीताराम संकीर्तन में तन मन धन तीनों से सहयोग प्रदान कर पुण्य में सहभागी बने आयोजकों ने बताया कि ग्राम  क्योंटार के नवा टोला में पावन धरा पर स्थित सोन कुंड सन्यासी बाबा धाम पर श्रावण मास के पुरुषोत्तम मास में दिनांक 24 जुलाई 2023 से 16 अगस्त2023 तक 24 घंटे 24 दिन का अखंड श्री सीताराम कीर्तन का आयोजन हुआ है जिसमें आप सभी भक्तजन अपने इष्ट मित्र सहित सपरिवार आमंत्रित हैं इस पुरुषोत्तम मास में आकर कीर्तन में भाग लें इस कार्यक्रम को भव्य भव्य बनाने में समस्त भक्त जनों का संपूर्ण योगदान है और यहां पर वर्तमान समय में भक्तों की आस्था के कारण अपार भीड़ देखी जा रही है ज्ञात हो कि पंडित महेश प्रसाद तिवारी इस तरह के भक्ति में आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं उक्त कीर्तन के आयोजन की चर्चा पूरे जिले में की जा रही है और इस कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget