02 से 08 सितम्बर तक 22 यात्री गाड़ियों का परिचालन रहेगा रद्द publicpravakta.com

 


02 से 08 सितम्बर तक 22 यात्री गाड़ियों का परिचालन रहेगा रद्द 


अनूपपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल अंतर्गत शहडोल-रूपोंद सेक्शन के बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा। जिससे अनूपपुर से गुजरने वाली 22 यात्री गाड़ियों का परिचालन एक सप्ताह के लिए पूर्णतः बंद रहेंगा। वहीं बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी -जबलपुर- नैनपुर एक सप्ताह के लिए के लिए रद्द होने वाली गाड़िया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल- रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य के कारण 02 से 08 सितम्बर तक 22 यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया हैं। 


02 से 08 सितम्बर तक रद्द होने यात्री गाड़ियों में गाडी संख्या 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 08739 शहडोल - बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 08269 चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल, शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द 05 सितम्बर को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज- शालीमार एक्सप्रेस, 31 अगस्त, एवं 07 सितम्बर को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 03 एवं 10 सितम्बर को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


02 सितम्बर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 03 सितम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 06 सितम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग ऊधमपुर एक्सप्रेस, 07 सितम्बर को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 06 सितम्बर, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 07 सितम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 01 से 07 सितम्बर को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 02 से 08 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


01 से 07 सितम्बर को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 02 से 09 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 01 से 07 सितम्बर को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर, 02 से 08 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल, 01 से 07 सितम्बर तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी कटनी एवं चिरिमिरी के बीच, 02 से 08 सितम्बर तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा चिरिमिरी एवं कटनी के बीच रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी 01 से 07 सितम्बर तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं 02 से 08 सितम्बर तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर होकर चलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget