जनपद निधि से प्रस्तावित स्ट्रीट लाइट सौर ऊर्जा पर किए जा रहे बंदरबांट पर तत्काल रोक लगे- चंद्र वती publicpravakta.com


जनपद निधि से प्रस्तावित स्ट्रीट लाइट सौर ऊर्जा पर किए जा रहे बंदरबांट पर तत्काल रोक लगे- चंद्र वती


जनपद सदस्य के प्रयास की सर्वत्र की जा रही सराहना


संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा :- अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के अंतर्गत कुछ तथाकथित लोगों द्वारा मिलकर शासकीय राशि जो सभी जनपद क्षेत्रों के लिए आया था उसका कुछ चिन्हित लोगों द्वारा मिलकर बंदरबांट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 3 चंद्र वती ने मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी अधिकारी अनूपपुर बदरा से करते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की है चंद्र वती जनपद सदस्य ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक दिनांक 19 अप्रैल 2023 में पांचवें वित्त आयोग जनपद फंड से कुछ ग्राम पंचायतों में सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का प्रस्ताव किया गया है तथा जनपद क्षेत्र की ज्यादातर पंचायतों जनपद सदस्यों के क्षेत्रों को दरकिनार किया गया है जबकि सभी जनपद सदस्यों के क्षेत्र में उक्त राशि को बराबर बराबर बांट कर कार्य स्वीकृत किए जाने का नियम है


जनपद सदस्य चंद्रावती ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी उषा किरण गुप्ता अनूपपुर से मांग किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त प्रस्ताव को तत्काल निरस्त कर शासन से प्राप्त राशि को शासन के नियमानुसार सभी जनपद सदस्य के क्षेत्र में बराबर बराबर राशि का वितरण करते हुए कार्य स्वीकृत किया जाए अन्यथा हम उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के लिए बाध्य होंगे फिर भी हमारी मांग को नहीं सुना गया तो हम आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी जनपद सदस्य चंद्रावती के इस सराहनीय प्रयास की सर्वत्र सराहना की जा रही है और सभी लोग यह कह रहे हैं कि जब सभी जनपद सदस्य के क्षेत्रों के लिए उक्त राशि आई थी तो कुछ चिन्हित लोगों द्वारा उसे ले जाना सर्वथा गलत है इस पर रोक लगनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget