अमरकंटक नगर परिषद द्वारा फुटबाल क्रांति का आयोजन रहा सफल ।।
अमरकंटक - श्रवण उपाध्याय
अनूपपुर/अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में नगर परिषद के तत्वाधान में 20 जुलाई से 23 जुलाई 2023 तक अमरकंटक के पंद्रह वार्डो के खिलाड़ियों की टीम सम्मलित होकर फुटबाल क्रांति का आयोजन किया गया ।
अमरकंटक में पंद्रह वार्ड है सभी वार्डो से खिलाड़ियों को सम्मलित किया गया था , उन खिलाड़ियों को पूरा नगर परिषद द्वारा फुटबाल किट दिया गया था तथा इस फुटबाल के निर्णायकों (रैफरी) को भी पूरा किट प्रदान किया गया था ।
पंद्रह वार्ड के 15 टीमें फुटबाल मैच खेली तथा एक वॉक ओवर खिलाया गया । रविवार 23 जुलाई को आखिरी फुटबाल मैच का सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला बड़ा ही जबरजस्त रहा । फाइनल में वार्ड क्रमण 02 और वार्ड क्रमांक 11 की टीम मैदान में मुकाबला के लिए उतारी गई । पहला गोल वार्ड 11 ने एक गोल मारकर दर्शनार्थियों और खिलाड़ियों के मनोबल को दुगुना कर दिया साथ ही ग्राउंड के दर्शकों की तालिया रुकने का नाम नही ले पा रही थी । हाफ टाइम के बाद वार्ड 02 ने भी एक गोल मारकर बराबरी कर लिया । खेल के अंत तक फिर कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी । अंत में प्लांटी खेलकर वार्ड क्रमांक 02 ने 5 - 0 से गोल मारकर विजय हासिल की ।
इस फुटबाल मैच के निर्णायक (रैफरी) सौखीलाल सारीवान (शिक्षक) प्राथमिक शाला बांधा , रवि शंकर तिवारी (आचार्य) सरस्वती शिशु मंदिर जमुनादादार और सुभाष गुप्ता (पीटीआई) कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक का पूरे चार दिवसीय फुटबाल मैच के लिए भरपूर नगर परिषद को अपना योगदान देकर खिलाड़ियों के बीच सामंजस्य बनाते हुए मैच खिलवाए । नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ ने रैफरी समेत सभी खिलाड़ियों को खेल भावना को बनाए रखने , अच्छा खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी ।
सेमी फाइनल से विजेता टीम खिलाड़ियों को 500 रुपए नगद प्रोत्साहन राशि दिया गया । फुटबाल फाइनल के विजेता टीम और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को उपस्थित नगर परिषद की टीम व अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर उनका सम्मान किया गया । वार्ड क्रमांक 02 के विजेता टीम को सील्ड और 1100 रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया गया तथा वार्ड क्रमांक 11 के उप विजेता टीम को सील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।
अमरकंटक में नगर परिषद द्वारा फुटबाल क्रांति के आयोजन से पूरे नगर में उत्साह की लहर है तथा सभी वार्डो से सम्मलित हुए खिलाड़ियों का खेल के प्रति उत्साह बड़ा है । इस पूरे फुटबाल क्रांति मैच के दौरान प्रकृति भी आनंद विभोर दिखा , मौसम भी खुशनुमा रहा , कभी बारिश जम कर गिरी मैच फिर भी जमकर चलता रहा , कभी जमीन तक बादल आ गए ,खिलाड़ी खिलाड़ियों को न देख पा रहे थे , कभी मौसम साफ भी रहा । यह आनंद भी अनोखा रहा मैच के दौरान ।
इस आयोजन में मुख्य रूप से नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह , उपाध्यक्ष एडवोकेट रज्जू सिंह नेताम , पार्षदगण रोशन पनारिया , शक्ति शरण पांडेय , दिनेश द्विवेदी , जोहान लाल चंद्रवंशी , सुखनंदन सिंह , विमला दुबे , ऊषा बाई , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , चुन्नू जैन , खिलेश्वर दुबे , सूरज साहू नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल , एकाउंटेंट चैन सिंह मंडलोई , गणेश प्रसाद पाठक , मदन सिंह , मेघा सिंह , बैजनाथ चंद्रवंशी , गणेश यादव , राम प्रसाद मोंगरे , राजेंद्र प्रसाद जायसवाल( ननका) तथा पत्रकार , गणमान्यजन आदि सभी ने अपना अपना योगदान देकर फुटबाल क्रांति का सफल आयोजन कराया गया ।