जिला कांग्रेस कार्यालय में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की बैठक संपन्न
अनूपपुर :- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अब लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन शुरू किया है। मध्य प्रदेश की उन विधानसभाओं में यह मिशन चलेगा जो कि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जन जाति (एसटी) के लिए आरक्षित है। इन आरक्षित विधानसभाओं में पिछड़ा, अल्पसंख्यक, एससी और एसटी के लोगों को चिन्हित कर कांग्रेस पार्टी से जोडऩे के लिए समन्वयक बनाए गए हैं। इसी को लेकर अनूपपुर विधानसभा लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के प्रभारी नीरज द्विवेदी ने जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर में 8 जुलाई को बैठक ली जहाँ पर लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पिछड़ा, अल्पसंख्यक, एससी और एसटी वर्ग से जुड़े अच्छे लोगों को चिन्हित कर कांग्रेस से जोडऩे और नई लीडरशिप तैयार करने की जिम्मेदारी के बारे मे जानकारी दी साथ ही बूथ लेवल तक काम करने का समन्वयकों से कहा गया है मिशन के तहत काम कैसे करना है। इसका तरीका भी बैठक में बताया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने भी लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के संबंध में विस्तार से चर्चा की प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से जारी लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के फार्म के संबंध में जानकारी दी बैठक को युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रफी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता सिंह, आदि ने बैठक को संबोधित किया, बैठक में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष राजन राठौर, रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री लक्ष्मण श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूरा यादव, राजकुमार शुक्ला, संतोष मिश्रा, राधेश्याम साहू, रामस्वरूप राठौर, अजय दास, अजय सिंह, सागर सिंह, विजय कुमार, सुरेंद्र पट्टा, बाबा खान, राम लाल पटेल, दीपक पांडे राजेश द्विवेदी, बिसाहू लाल साहू, श्याम सुंदर शर्मा, वासुदेव चटर्जी, सतेंद्र दुबे, नजीर खान, संजय राठौर , मनीष भोजवानी, संजय पटेल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन सेवादल प्रदेश प्रशिक्षक एहसान अली ने किया |