अमरकंटक के हायर सेकंडरी में स्कूल चले हम अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम हुआ आयोजित publicpravakta.com


अमरकंटक के हायर सेकंडरी में स्कूल चले हम अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम हुआ आयोजित 


अमरकंटक - श्रवण उपाध्याय 


 अमरकंटक :-  मां नर्मदा की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल के बड़े हाल में आज दिनांक 18-07-2023 को दोपहर लगभग 12 बजे से मध्यप्रदेश शासन की बहुचर्चित अभियान के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित स्कूल चले हम अभियान के तहत जन आंदोलन में परिणित करने की दृष्टि से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में जन समुदाय की सहभागिता में भविष्य से भेंट कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों , आम नागरिको ,  समाजसेवीयो , विद्वानों , पत्रकारों ,  शिक्षकगण और बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि जो भी बच्चे कोविड-19 के बाद से या किसी कारणवश विद्यालय में जाकर अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं उनको जनप्रतिनिधि , पत्रकारो या कोई भी समाजसेवीयो उन बच्चों को जाकर समझाएं कि इस जीवन में शिक्षा का कितना महत्व है और उन बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें जिसके तहत आज अतिथियों के द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को अपनी अपनी वक्तव्य से प्रेरित किया । इस जीवन में विद्या का कितना महत्व है जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अंबिका प्रसाद तिवारी पूर्व अध्यक्ष विकास प्राधिकरण अमरकंटक , अंजना कटारे पूर्व पार्षद नगर परिषद अमरकंटक ने अपना उद्बोधन दिया , साथ ही नगर के वरिष्ठ नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में श्रीमती पार्वती बाई नगर परिषद अध्यक्ष अमरकंटक , पार्षदगणों में सुखनंदन सिंह , श्रीमति विमला दुबे , पूर्व पार्षदों में श्रीमती बविता सिंह , वरिष्ठ नागरिक राधेश्याम उपाध्याय , प्रकाश द्विवेदी (विक्की) , पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय , पत्रकार उमा शंकर पांडे (मुन्नू ) एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक की प्राचार्या सुश्री अनुजा मिश्रा एवं शिक्षक गणों में ओपी वाटिया , देवेंद्र मिश्रा , जितेंद्र तिवारी , संगीता दीन एवं समस्त विद्यालय के शिक्षकगण , कर्मचारी बंधु , छात्र-छात्राओं की गरिमामई उपस्थिति में स्कूल चले  हम अभियान के तहत बच्चों को स्कूल प्राचार्य महोदया की ओर से तिलक वंदन करके उन्हे एक एक पेन भेंट कर अभिनंदन किया गया  और उपस्थित वरिष्ठ जनों के हाथो से भी बच्चो / बच्चियों को पेन दिलाया गया और विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम के अंत में स्कूल विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति अनुजा मिश्रा ने सभी उपस्थित जनों का अभिनंदन कर सभी का आभार व्यक्त किया ।।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget