स्थानीय दैनिक के संपादक ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत, साजिस कर्ताओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग
एक दिन पहले वाइरल हुई थी एक पेपर कटिंग
अनूपपुर :- से प्रकाशित सर्वोच्च सत्ता अनूपपुर के संपादक राम बाबू चौबे ( राम भैया) ने पुलिस अधीक्षक और कोतवाली अनूपपुर में नामजद शिकायत दी है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सर्वोच्च सत्ता अखबार के स्थानीय संपादक राम बाबू चौबे , प्रबंध संपादक अजीत मिश्रा की छवि को धूमिल करने के लिए अमरकंटक के आश्रम में रहने वाले एक व्यक्ति जो अपने व्हाटस्एप्प नंबर से एक कथित अखबार में प्रकाशित खबर जो पूर्णतः झूठी और मित्थ्या है और तथ्यहीन है जिसमें समाचार पत्र का न तो नाम लिखा है और न ही उसके संपादक और रिपोर्टर का नाम दर्ज है और न ही किस जगह से खबर प्रकाशित कि गई है इसका जिक्र है ऐसा लग रहा है कि खबर प्रकाशित करने वाले व्हाटस्अप नंबर जो अमरकंटक के आश्रम में रहने वाले व्यक्ति के नाम पर दर्ज है के द्वारा कूट रचित समाचार पत्र बनाकर इंटरनेट के माध्यम से इन्फारमेशन टेक्नोलाजी का दुरूपयोग करते हुये फर्जी और भ्रामक पोस्ट की जा रही है जो आईटी एक्ट के विभिन्न धराओ के तहत एक अपराधिक कृत्य है इस तरह की भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी पोस्ट करने के पीछे उनका उद्देश्य जनता के बीच में हमारे समाचार पत्र सर्वोच्च सत्ता की विश्वसनियता पर सवाल खडे करना है जबकि हमारे द्वारा अखबार के प्रकाशन से संबंधित सभी नियमो का पालन किया जा रहा है । व हमारे समाचार पत्र द्वारा पत्थर माफियाओं के खिलाफ लगातार खबर का प्रकाशन किया जा रहा है जिससे
पत्थर माफियाओ की बौखलाहट और खनिज विभाग के सांठगांठ से सक्रिय अराजक तत्वो की टीम से सर्वोच्च सत्ता में समाचार संक्लन में जुटे सभी पत्रकारो के जानमाल का खतरा भी हो सकता है ? ऐसी संभावना नजर आ रही है। अतः आपसे निवेदन है कि सर्वोच्च सत्ता कार्यालय के साथ साथ स्थानीय संपादक एवं प्रबंध संपादक को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाए।