सकोला से जोगी टोला पहुंच मार्ग पर बनाया गया पुलिया चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट बनते ही फटी दरारें दरारों को छुपाने के लिए मिट्टी का लेप publicpravakta.com


सकोला से जोगी टोला पहुंच मार्ग पर बनाया गया पुलिया चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट


बनते ही फटी दरारें दरारों को छुपाने के लिए मिट्टी का लेप


ग्रामीणों ने की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग


जमुना कोतमा :- अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत सकोला में ग्राम पंचायत द्वारा सकोला से जोगी टोला पहुंच मार्ग पर पानी निकलने के लिए पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा लगभग ₹3 लाख की लागत से बनाया गया है जो पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है पुलिया जो अभी बनकर तैयार हुआ है उसके छज्जा में कई जगह गुणवत्ता विहीन होने के कारण दरारें पड़ गई हैं और उक्त पुलिया ऐसे जगह बनाया गया है जहां से पानी निकलना मुश्किल है और जो पुलिया में बनते ही दरार आ गई है उसे छुपाने के लिए रामू के द्वारा के ऊपर मिट्टी डाल दी गई जिससे कि दरार ना दिखे और मिट्टी डाल देने से पानी गिरने के बाद पूरा कीचड़ हो जाने से राहगीरों का आना जाना ही बंद हो गया है इस संबंध में गांव के ही लाला यादव ने कहा कि पुलिया पूरी तरह गुणवत्ता बीहीन बनाई गई है और उसमें दरारे आ गए हैं इस पुलिया का मुंह 3 फीट है और खेत 3 फीट ऊंचा है जिससे पानी नहीं निकलेगा ही नहीं पानी पुल के ऊपर से जाएगा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए गांव के ही पंच ओमप्रकाश नापित ने कहा कि यह पुलिया पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है जिस में दरार आ गई है  पक्का फट गया है जिसे मिट्टी से ढक दिया गया है इस पुलिया का कोई उपयोगिता नहीं है निष्पक्ष जांच की जाए गांव के ही दारा सिंह नापित ने कहा कि रास्ते से कई गांव का आना जाना है और निर्माण होते ही पुलिया का पक्का फट गया है हम चाहते हैं कि यह निर्माण का अच्छा हो और इसकी निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो उक्त पुलिया में काम करने वाले मिस्त्री शंकर सिंह कंवर ने बताया कि यह पुलिया मिट्टी के ऊपर डाल दी गई है जिसकी वजह से फट गया है और हमने और मजदूरों ने जो काम किया है उसका भुगतान भी नहीं किया गया है उक्त पुलिया में काम करने वाले मजदूर राकेश यादव ने बताया कि गलत तरीके से बनाए जाने के कारण पक्का फट गया है और इस पुलिया की कोई उपयोगिता नहीं है और हमने जो काम किया है उसकी मजदूरी भी अभी तक नहीं मिला है इस संबंध में संबंधित इंजीनियर पटेल जी से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका


इनका कहना है


पुलिया में अगर दरार आ गई है तो मैं देखा नहीं हूं मैं उसे जाकर स्वयं देख लेता हूं फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी


      हरिनाम सिंह 

सचिव ग्राम पंचायत सकोला


नवनिर्मित पुलिया में दरार आ गई है आपके द्वारा जानकारी दी गई है कल सुबह आकर मैं स्वयं जांच करूंगा ग्रामीणों की मौजूदगी में


  अभिषेक श्रीवास्तव

 एसडीओ अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget