आकाशीय बिजली गिरने से जिले में 6 मवेशियों की मौत
अनूपपुर :- जिले में विगत दो दिनों के मध्य अलग-अलग स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की मौत हो गई जिस पर मवेशी मालिकों ने संबंधित थानों में सूचना देकर पशु चिकित्सक से मृत मवेशियों का शव परीक्षण कराया जिसमें विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
विवरण में मिली जानकारी के अनुसार वेंकटनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कपरिया में 28 जुलाई,शुक्रवार की दोपहर 4:00 बजे के लगभग कपरिया निवासी संभर सिंह पिता शोभा सिंह के 4 पालतू मवेशी जिसमे दो बैल एवं दो बछड़े जो प्राथमिक विद्यालय कपरिया के तालाब के पास कदम के पेड़ के नीचे रहे हैं अचानक आंधी तूफान,गरज के साथ पानी गिरने एवं आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर स्थल पर ही मृत हो गए वहीं कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुडी के डिड़वापानी गांव के पटपरहाटोला निवासी कमलेश पिता रामसहाय सिंह गोंड के दो नग बैल जो घर के सामने कोसम एवं बर के पेड़ के नीचे बंधे रहे 29 जुलाई की सुबह 2 बजे के लगभग अचानक आंधी,तूफान एवं पानी गिरने के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर स्थल पर ही मृत हो गए हैं।
दोनों घटनाओं पर पशु मालिकों द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंचों के प्रमाण-पत्र के आधार पर वेंकटनगर पुलिस चौकी एवं कोतवाली थाना अनूपपुर मे घटना की सूचना दिए जाने पर पुलिस के निर्देश पर पशु चिकित्सकों द्वारा मृत मवेशियों के शवो को शव परीक्षण कर आगे की कार्यवाही में जुटे हुए हैं।
ज्ञातव्य है कि विगत दो दिनों के मध्य जिले में अचानक आंधी,तूफान,तेज गरज के साथ अत्याधिक मात्रा में पानी गिरा है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर