अनूपपुर :- एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र मौजूदा समय में बिजली पानी की समस्या से कालरी कर्मचारी परेशान है जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधन को लगातार की जा रही शिकायतों के बाद भी प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण से कॉलोनियों में बिजली और पानी की समस्या से लोग परेशान हैं जमुना कॉलरी के श्रमिक कॉलोनियों में पानी की सप्लाई 2 से 3 दिन में हो रही है तो वही जमुना कालरी के ई ब्लॉक तथा कॉपरेटिव बाजार एरिया में बिजली की आंख मिचौली पिछले कई महीने से चल रही है दम पे दम हो रही कटौती से इस भीषण गर्मी में कालरी कर्मचारी परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऑफिसर कॉलोनी में पानी और बिजली की भरपूर सुविधा उपलब्ध रहती है ,दोहरा मापदंड अपनाते हुए प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं ।इस पूरे मामले को लेकर कोयला खदान श्रमिक संगठन बीएमएस के द्वारा 28 जुलाई 2023 को शाम 4:00 बजे महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जनहित की समस्याओं को लेकर किए जा रहे इस प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय सिंह एवं महामंत्री रोशन उपाध्याय के द्वारा अपील की गई है इस प्रदर्शन में कालरी कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनमानस अपनी सहभागिता निभाएं जिससे कि कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुआ जमुना कोतमा क्षेत्र का प्रबंधन की आंख खुल सके।