जनजातीय विश्विद्यालय अमरकंटक के कर्मचारी ने महिला दुकानदार का खींचा दुपट्टा और की मारपीट
पीड़ित महिला ने वीडियो जारीकर की मदद की अपील ,थाने में की शिकायत
अनूपपुर /अमरकंटक :- 20 जून की रात्रि लगभग 9:30 बजे इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय में पदस्थ लोवर डिवीजन कर्लक रोहित यादव शराब के नशे में विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के सामने संचालित किराने की दुकान में रात्रि 9:30 बजे के लगभग पहुंचा था, जहां दुकान में मौजूद महिला से सिगरेट की मांग की, और महिला दुकानदार द्वारा सिगरेट देने पर दूसरी सिगरेट देने को कहा और दी गई सिगरेट को फेक दिया, जिस पर महिला दुकानदार ने सिगरेट खत्म होने की बात कही। जिसके बाद शराबी लिपिक गाली-गालौज करने लगा और महिला से नगद मांगने लगा और दुकानदार द्वारा नगद नही देने पर दुकान के काउंटर पर चढ़ गया और महिला की दुपट्टे को पकडक़र खींच दिया और फिर महिला के कुर्ते को पकड़कर खिंचने लगा जिससे महिला का कुर्ता फट गया, और फिर महिला और उसके बेटे से मारपीट भी किया और महिला के पति के आने के बाद उनसे भी मारपीट की , महिला के चिल्लाने के बाद बीच-बचाव के लिये पहुंचे ग्रामीणों के पहुचने पर शराबी लिपिक ने जान से मारने की धमकी दी और वहाँ से भाग निकला।उक्त जानकारी पीड़ित महिला द्वारा एक वीडियो जारी कर लगाया गया था और मीडिया से मदद की अपील की गई थी घटित घटना की जानकारी महिला द्वारा डायल 100 और सी एम हेल्पलाइन में कई गई उसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुची थी ।
बाद में 21 जून को महिला एवं उसके पति कृष्ण कुमार गुप्ता तथा पुत्र राहुल गुप्ता ने अमरकंटक थाना पहुचकर अपने साथ हुये घटना क्रम को पुलिस के समक्ष रखा गया, जिसके बाद पुलिस ने लिपिक रोहित यादव पर अपराध पंजीबद्ध करते हुये धारा 452, 354 (ख), 294, 323, 506 कायम कर विवेचना कर रही है। गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय का यह पहला मामला नहीं है, इसके पूर्व कई प्रोफेसरों पर गंभीर मामला अमरकंटक थाने में दर्ज है। सूत्रों के अनुसार लिपिक रोहित यादव कई तरह के नशे के आगोश में जकड़ा हुआ है, विश्वविद्यालय परिसर के अंदर भी कई बार नशे में लिपिक को देखा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद नशेडी लिपिक रोहित यादव अपने गुर्गो के साथ दुकान संचालक को जान से मारने की धमकी दे रहा है, विश्वविद्यालय का बाबू बदला लेने की भावना से दुकान के आसपास घूमते नजर आ रहा था, जिससे पीडि़त गुप्ता परिवार डरा सहमा हुआ है।