शहडोल में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का होगा समापन ,हिमाद्री सिंह सहित पांच अन्य बनाए गये यात्रा प्रभारी publicpravakta.com

 


शहडोल में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का होगा समापन


 हिमाद्री सिंह सहित पांच अन्य बनाए गये यात्रा प्रभारी


अनूपपुर :- 22 जून  से शुरु हुई वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन 27 जून 2023 को शहडोल के लालपुर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित विशाल कार्यक्रम में होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ यात्रा के प्रभारीगण, कई केन्द्रीय मंत्री, मध्यप्रदेश शासन के मंत्रियों के साथ लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। 22 जून को बालाघाट में यात्रा का औपचारिक शुभारंभ भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विशेष उपस्थिति में किया गया। पांच अन्य स्थानों से यह यात्रा शुरु हो कर शहडोल में पूर्ण होगी।    

प्रति वर्ष 24 जून को रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस प्रदेश के कई जिलों में श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है । वर्तमान में जितने प्रमुख स्मारक रानी दुर्गावती पर बने हैं, अधिकांश वे सभी भाजपा के शासन काल में बनाये गए हैं। । गोंड बहुल सभी क्षेत्रों में बलिदान दिवस के कार्यक्रम बड़ी संख्या में आयोजित किये जाते हैं। आगामी 24 जून को भी पूरे प्रदेश में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया जायेगा | चूंकि स्थानीय स्तर पर बलिदान दिवस कार्यक्रम मनाये जाते है, इसलिए बलिदान दिवस हेतु समाज द्वारा बड़े कार्यक्रम एक सप्ताह तक आयोजित होते है।


 प्रधानमंत्री करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित --- 


 रानी दुर्गावती की  बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुँचाने हेतु रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा का शुभारंभ 22 जून 2023 को बालाघाट में गृह मंत्री अमित शाह जी के हाथों किया गया। यह यात्रा रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी एवं इसका समापन 27 जून 2023 को मुख्य अतिथि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होगा। यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव का अवसर है जिसमें मध्यप्रदेश की गौरव रानी दुर्गावती जी के बलिदान को स्मरण करने स्वयं प्रधानमंत्री पधार रहे हैं। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने बतलाया है कि इस यात्रा के संयोजक निशांत खरे , अध्यक्ष युवा आयोग हैं। सम्पूर्ण यात्रा का कन्ट्रोल रूम भोपाल में बनाया गया है। यह यात्रा पांच स्थानों से एक साथ शुरु होगी और ये सभी यात्राएं शहडोल पहुंच कर प्रधानमंत्री की उपस्थिति वाले कार्यक्रम में पूर्ण हो जाएंगी ।

 1. बालाघाट से शहडोल 22 जून 2023 को यात्रा का  शुभारंभ  गृह मंत्री  अमित शाह , यात्रा प्रभारी  फग्गन नसिंह कुलस्ते केन्द्रीय मंत्री, 2.  छिंदवाड़ा से शहडोल यात्रा प्रभारी  दुर्गादास उईके, सांसद, 3. सिंगरामपुर (जबेरा/ दमोह) से शहडोल

यात्रा प्रभारी  विजय शाह , वन मंत्री म.प्र. शासन, 4. कलिंजर फोर्ट (उ.प्र.) जन्म स्थान से शहडोल यात्रा प्रभारी श्रीमती सम्पतिया उईके, यात्रा उप प्रभारी  सुमेर सिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद 5. धौहनी (सीधी से शहडोल) यात्रा प्रभारी श्रीमती हिमाद्री सिंह ,सांसद ,शहडोल यात्रा की अगुवाई करेगें।

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा में शामिल होने से उनकी जनजातीय समाज के जन नायकों को लेकर उनके सम्मान एवं समाज के  स्वाभिमान, गौरव,सद्भावना के प्रति चिंतन को परिलक्षित करता है। एक ओर देश में 70 साल राज करने वाली सरकारों ने जनजातीय अस्मिता और गौरव स्थापना के लिये कुछ नहीं किया तो वहीं भाजपा सरकार निरंतर इस दिशा में ठोस कार्य करती दिख रही है। गौरव यात्रा के प्रभारियों सहित जनजातीय नेताओं और समाज में इसे लेकर व्यापक सकारात्मक उत्साह का भाव देखा जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget