देखे वीडियो
सड़क किनारे लगी जामुन की दुकान पर पहुंचकर सीएम ने पूछा- अम्मा कैसे दिए जामुन
अनूपपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने शहडोल के लालपुर दौरे पर पहुँचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज अलग ही अंदाज देखने को मिला। सड़क किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक न सके।
पैदल सड़क पार कर जामुन बेच रही अम्मा के पास पहुँचे, जामुन भी चखे और उनके हाल चाल भी जाना, जितनी खुशी और प्रसन्नता अम्मा के चेहरे पर झलक रही थी, उतना ही खुश दिखे मुख्यमंत्री
इस बीच सीएम ने बच्चों से भी संवाद किया ।