सकोला ग्राम पंचायत में नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार ,शासन की राशि का हो रहा है दुरुपयोग publicpravakta.com


सकोला ग्राम पंचायत में नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार ,शासन की राशि का हो रहा है दुरुपयोग


तीन लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही है गुणवत्ता विहीन पुल


 ( विनोद कुमार पांडे )


अनूपपुर/कोतमा :- मध्य प्रदेश  सरकार द्वारा विकास कार्य करने के लिए बड़ी मात्रा में राशि जिले में दी जाती है लेकिन अनूपपुर जिले में बैठे जिम्मेदार लोगों इस राशि का उपयोग गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कर राशि का बंदरबांट कर घटिया निर्माण करते हैं ऐसा ही एक मामला अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सकोला का है 



अनूपपुर जनपद पंचायत मुख्यालय बदरा के ग्राम पंचायत सकोला के सचिव, सरपंच और उपयंत्री ने मिलकर मनमाफिक ढंग से सकोला से जोगी टोला पहुंच मार्ग पर लगभग ₹3 लाख की लागत से पुलिया निर्माण करते हुए जमकर राशि का बंटाधारकिया जा रहा हैं  वही इस पूरे मामले को लेकर गांव के जागरूक ग्रामीणों ने प्रशासन से दखल देने को लेकर गुहार लगाई है 

गौरतलब है कि जनपद मुख्यालय में बैठकर उपयंत्री और ग्राम पंचायत भवन में बैठकर सरपंच, सचिव निर्माण कार्यों को गति देने का काम कर रहे हैं उपयंत्री मौके पर पहुंचकर निरीक्षण नहीं करते मनमाफिक ढंग से निर्माण कार्यों को करा रहे हैं जिससे गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजिमी है जवाबदार उपयंत्री  अपने कमरे से निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर लेते हैं । जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसा निर्माण काम होता होगा और कितनी गुणवत्ता का काम होगा ।

दरअसल सरपंच, सचिव,उपयंत्री की लापरवाही के चलते गुणवत्ता विहीन की पुलिया निर्माण किया जा रहा है कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मनमाफिक ढंग से पुलिया का निर्माण कार्य किया गया है जिससे पुलिया कभी भी धराशाई हो सकती है  अब देखना होगा की पुलिया निर्माण की गुणवत्ता को लेकर जिले के जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते हैं


इनका कहना है - 


मैं दिखवा लेता हूं ,अगर काम सही नही हो रहा है तो कार्यवाही की जाएगी


     अभय सिंह आहोरिया

 सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget