कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े चोरी, अज्ञात चोर ने की चोरी,ग्रामीण अंचलों में भी बढ़ रही है दिनदहाड़े चोरियों की वारदात publicpravakta.com


कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े चोरी, अज्ञात चोर ने की चोरी,ग्रामीण अंचलों में भी बढ़ रही है दिनदहाड़े चोरियों की वारदात


अनूपपुर :- कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम डिडवापानी में शनिवार की दोपहर एक विधवा महिला जो मजदूरी करने गई रही के घर मे लगे तालो को अज्ञात चोर द्वारा दिन मे तोड़ कर घर के अंदर पेटा में रखे बर्तन,सोना एवं नकदी लेकर फरार हो गया है घटना की सूचना पीड़िता ने कोतवाली थाना में की है,इसके पूर्व एक माह के मध्य छीरापटपर एवं औढेरा गांव में दो ग्रामीणों के घर अज्ञात चोरों ने दिन में चोरी करने की घटना की है जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके में पहुंचकर जांच प्रारंभ की है।


अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार डिडवापानी निवासी विधवा गुड्डीबाई पति स्व,लालमन सिंह जिसका पुत्र टीकम मजदूरी करने एक सप्ताह पूर्व बेंगलुरु गया है वही बहू लखनपुर गांव में अपने मायके गई है विधवा गुड्डीबाई शनिवार की सुबह नहाने -खाने बाद घर के दरवाजों में ताला लगा कर गांव में ही चल रहे पंचायत के कार्यों में मजदूरी करने गई रही जो दोपहर 12 बजे छुट्टी होने पर घर आयी तो देखा कि घर की दो दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं व अंदर के कमरे में रखा  पेटा का ताला टूटा हुआ है जिसके अंदर रखें अनेकों तरह के बर्तन,सोना,चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी हो गए रहे हैं जिसकी जानकारी पर आस-पास देखा एवं पता किया गया किंतु किसी भी तरह की जानकारी न मिलने पर पीड़िता ने रविवार को कोतवाली थाना अनूपपुर में चोरी की घटना की सूचना दर्ज कराई।

 ज्ञातव्य की इसके 15 दिन पूर्व ग्राम छीरापटपर के सांधा निवासी मोहन सिंह एवं ग्राम औढेरा के विजय अगरिया एवं उनके घर पर अज्ञात चोरों द्वारा दिन में घर में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है ग्रामीण क्षेत्रों में अज्ञात चोरों द्वारा दिनदहाड़े चोरी से की घटना से ग्रामीणों में भय की स्थिति बनी हुई है जिस को गंभीरता से लेते हुए थानाप्रभारी द्वारा सभी बिंदुओं जांच कर अज्ञात चोरों की खोजबीन में लगी हुई है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget