ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन , समर कैंप में 450 खिलाड़ियों ने लिया भाग
लगन से किया कोई भी कार्य सफल होता है-अभिषेक
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक रवि कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टीटी नगर स्टेडियम,संयुक्त संचालक डॉ.विनोद प्रधान, संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव के दिशा निर्देश में अनूपपुर जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन के दिशा निर्देश में दिनांक 31 मई को ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन जिला खेल परिसर अनूपपुर में किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला वालीबाल संघ के जिलाअध्यक्ष चैतन्य मिश्रा रहे।
मुख्य अतिथि अभिषेक राजन ने कहा की खेल से अधिक से अधिक सफलताएं मिल सकती हैं,आप अगर लगन से कोई कार्य करते हो तो आपको सफलता आवश्यक मिलेगी।आप सभी हमेशा तन मन से खेल या पढ़ाई करो ताकि आप अधिक ऊंचाइयों तक पहुंच सके।
एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल ने कहा की आजकल महिलाएं या लड़कियां कितना आगे तक बढ़ गई हैं आप बढ़-चढ़कर के खेल में भाग ले ताकि आप आगे तक हमेशा सफलता को चुने।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने कहा कि हमारे एडिशनल एसपी जब से खेल विभाग के जिला खेल अधिकारी प्रभार में हुए हैं तबसे खेल विभाग का कायाकल्प ही बदल गया है। वही एसडीओपी अनूपपुर ने भी इनसे कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खेल को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है।क्योंकि खेल विभाग पुलिस विभाग की एक शाखा है जो विद्यार्थी यहां भाग लिए हैं और एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 1 मई से 31 मई 2023 तक चला।जिसमें जिले से 468 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें जैतहरी ब्लॉक से 223 खिलाड़ी, अनूपपुर ब्लॉक 100 खिलाड़ी,पुष्पराजगढ़ ब्लॉक से 40 खिलाड़ी एवं कोतमा ब्लॉक से 105 खिलाड़ी भाग लिए हैं।जिसमे समस्त सम्मिलित खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि,अध्यक्ष एवं विशिष्ट के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं डेमोंसट्रेशन के रूप में कराटे का एक खेल का प्रदर्शन कराया गया।जिससे लोगों के बीच में एक प्रेरणा बनी रहे।
कार्यक्रम प्रशिक्षक को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल विभाग के जिला कोच वालीबाल रामचंद्र यादव,विकासखंड समन्वयक जैतहरी दिनेश कुमार सिंह चंदेल,मिथिलेश सिंह नेताम, विकासखंड समन्वयक कोतमा खेलन प्रसाद कोल,खंड समन्वयक पुष्पराजगढ़ पूरन सिंह श्याम,धनीराम,बनवासी, रूपाली जायसवाल,रोहित सिंह,मनीषा बर्मन,जीतू राम का पूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेश कुमार सिंह चंदेल ग्रामीण युवा समन्वय खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय ट्रेनर एवं स्टेट रेफरी द्वारा किया गया।