संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत,पुलिस जांच में जुटी publicpravakta.com


संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत,पुलिस  जांच में जुटी


अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम मानपुर में बुधवार की सुबह एक 20 वर्षीय नव विवाहिता की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है किंतु प्रारंभिक जांच में नव विवाहिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 6 कि,मी,दूर स्थित मानपुर गांव निवासी भारत कोल की 20 वर्षीय पत्नी माया कोल को पति एवं परिजनों द्वारा बेहोश स्थिति में उपचार हेतु बुधवार की सुबह 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए जिला अस्पताल पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी जिस पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी एवं कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यपालिक दंडाधिकारी अनूपपुर एम,डी,चक्रवर्ती की उपस्थिति में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर जांच प्रारंभ की गई। इस दौरान एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल,कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों के साथ मृतिका के पति एवं परिजनों से पूछताछ कर जांच की जा रही है किंतु वर्तमान समय तक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत नवविवाहिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है,पुलिस द्वारा डॉक्टर टीम से मृतिका के शव का शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया है,मृतिका का लगभग एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ रहा है। 

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget