पशुओं के त्वरित उपचार के लिए अनूपपुर जिले को मिली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस छः एम्बुलेंस publicpravakta.com


पशुओं के त्वरित उपचार के लिए अनूपपुर जिले को मिली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस छः एम्बुलेंस


 अनूपपुर :-  जिले में पशुओं के त्वरित उपचार के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 6 एम्बुलेस प्राप्त हुई हैं। यह एम्बुलेंस भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर के लिये रवाना की थी।  


      पषुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. ए.पी. पटेल ने बताया कि अनूपपुर जिले को छः एम्बुलेंस प्राप्त हो गई है। हर एम्बुलेंस इलाज की आधुनिक सुविधाओं से लैस है। हर वाहन में एक पशु चिकित्सक, एक सहायक पशु चिकित्सक तथा वाहन चालक रहेगा। वाहन में आवश्‍यक औषधियां, रोग जांच संबंधी उपकरण एवं माइनर शल्य क्रिया हेतु उपकरण तथा गौ-भैंस वंशीय पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान हेतु सामग्री उपलब्ध रहेगी। पशुओं के इलाज या आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करना होगा। जो भी व्यक्ति कॉल करेगा, चाहे वह पशु पालक हो या अन्य कोई उसे 150 रूपये शुल्क देना होगा। यह शुल्क एम्बुलेंस के दुरूपयोग को रोकने के लिये तय किया गया है। रियायती शुल्क रखने से जरूरतमंद पशुपालक को लाभ मिलेगा। जिले में छः एम्बुलेंस आ जाने से पशु स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि होगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget