ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक की राज्य स्तरीय बैठक संपन्न publicpravakta.com


ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक की राज्य स्तरीय बैठक संपन्न


अनूपपुर :-  घुनघुटी के शुभम रिसोर्ट में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक में मध्य प्रदेश के 32 जिलों के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। उक्त बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने की  बैठक में राज्य महासचिव कामरेड शिव शंकर मौर्य ने रिपोर्ट प्रस्तुत की रिपोर्ट पर 14 साथियों ने बहस की तत्पश्चात आगामी वर्ष की कार योजना तैयार की गई जिसमें प्रमुख रुप से भोपाल में 9 जुलाई को संयुक्त ट्रेड यूनियन का कन्वेंशन एवं सम्मेलन रखा गया है जिसमें वर्तमान प्रदेश में सरकार द्वारा श्रम कानूनों में परिवर्तन पुरानी पेंशन बहाली की मांग सामाजिक सुरक्षा में सुधार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ओं को राज्य कर्मचारी के दर्जे की मांग तथा उन्हें मिनिमम वेतन 26000 का                  भुगतान कराए जाने की मांग मध्यान भोजन कर्मियों को न्यूनतम ₹10000 प्रति माह तथा प्रत्येक माह में वेतन भुगतान कराए जाने की मांग जून महीने से पदयात्रा की जाए साइकिल जत्थे मोटरबाइक जत्थे आदि को किया जाना चाहिए 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस से राज्यस्तरीय महापड़ाव का आयोजन किया जाना हड़ताल की कार्यवाही यों सहित क्षेत्रीय संघर्षों का समर्थन और सहयोग किया जाना दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के दौरान मजबूत हुई मजदूर किसान एकता को और आगे ले जाने की जरूरत है इस वर्ष कुछ संयुक्त कार्यक्रम किए जाएंगे वर्ष के अंत में देशव्यापी हड़ताल की कार्यवाही की ओर बढ़ने के लिए आंदोलन कार्यक्रमों को और तेज करने के लिए महापड़ाव कार्यक्रम के बाद गतिविधियों की समीक्षा की जावेगी सम्मेलन में मध्य प्रदेश से एटक के द्वारा जो भागीदारी का निर्धारण अनुसार साथियों ने भाग लिया उक्त बैठक को संबोधित करते हैं राज्य अध्यक्ष कां हरिद्वार ने अपने क्यूबा दौरे तथा वहां आयोजित सम्मेलन में लिए गए निर्णय के बारे में विस्तार से बताएं उक्त बैठक में प्रमुख रूप से कामरेड अजीत जैन सागर से कामरेड संजय नामदेव सिंगरौली से कमर संजीव राजपूत ग्वालियर से कामरेड कैलाश कुशवाहा विदिशा से  नागेंद्र सिंह उमरिया से अशोक पांडे उमरिया से विभा पांडे महासचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन गायत्री बाजपेई अध्यक्ष पी के बोस जबलपुर राम सरोज कुशवाहा सतना तीरथ प्रसाद गजभिए रूद्र पाल यादव किरण प्रकाश मोहम्मद नवाब भोपाल लालमन सिंह रविंद्र शुक्ला नवीनखान सिवेद सिह प्रमोद नामदेव सिंगरौली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget