भाजपा जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने छोड़ी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लिखे त्यागपत्र में कहा धनबल, चापलूसी और विश्वासघात करने वालो को मिलरहा है पार्टी में सम्मान, निष्ठावान कार्यकर्ताओ की हो रही उपेक्षा publicpravakta.com

 


भाजपा जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने छोड़ी भाजपा 


प्रदेश अध्यक्ष को लिखे त्यागपत्र में कहा धनबल, चापलूसी और विश्वासघात करने वालो को मिलरहा है पार्टी में सम्मान, निष्ठावान कार्यकर्ताओ की हो रही उपेक्षा 


अनूपपुर :- भाजपा में निष्ठावान कार्यकर्ताओ की उपेक्षा का दौर जारी है, पार्टी को अपने खून पसीने से सींचकर खड़ा करने वाले कार्यकर्ताओ को पार्टी हासिये पर रख रही है और दलबदलुओं, चापलूसों और भितरघातियों को पार्टी में पद और प्रतिष्ठा दी जा रही है , यह हाल सिर्फ अनूपपुर जिले में नही है बल्कि पूरे प्रदेश में है इसी कारण से पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है और अन्य दलों में शामिल हो रहे है । प्रदेश में  2020 में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद यह स्थिति ज्यादा भयावह हो रही है ।

अनूपपुर जिले में बिसाहू लाल सिंह के दलबदल के साथ ही जिले में भी निष्ठावान कार्यकर्ताओ की जगह कई पैराशूट कार्यकर्ताओ, ने ले ली है हालात यह होने लगे है कि निष्ठावान कार्यकर्ता अब पार्टी के अंदर घुटन महसूस करने लगा है और अब यह घुटन त्यागपत्र के रूप में सामने आने लगी है ।


कुछ दिनों पूर्व अनूपपुर मंडल के कई पदाधिकारियो ने दिया था अपने पदों से इस्तीफा 


अभी हाल ही में अनूपपुर मंडल के महामंत्री लालदास राठौर, सहित 4 से 5 पदाधिकारियों ने अपनी उपेक्षा से नाराज होकर अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था ।


भूमाफिया भी बन रहे है पदाधिकारी 


पार्टी में जिस धनबल,चापलूसी और भितरघातियों के बढ़ते कद आरोप लग रहे ही वह महज आरोप बस दिखाई नही दे रहे है बल्कि जमीन में दिखाई भी दे रहे है अनूपपुर मंडल में ऐसे भूमाफिया भी पदासीन दिखाई देने लगे है जो पूरी कृषि जिलामुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में कई एकड़ कृषि भूमि को अवैध प्लाटिंग कर के बेच चुका है , और ऐसे लोग अपनी गाड़ियों।में पार्टी का झंडा और पद की।प्लेट लगाकर धड़ल्ले से जिला प्रशासन के नाक के नीचे अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे है और निकाय चुनाव में पार्टी के साथ भितरघात कर चुके है 


त्यागपत्र में यह कहा अखिलेश द्विवेदी ने 


त्यागपत्र में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को संबोधित करते हुए लिखा कि में अखिलेश कुमार द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी में बाल्य काल से बूथ में चुनाव अभिकर्ता से लेकर जिला महामंत्री के साथ-साथ पार्टी के द्वारा दिये गये दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का प्रयास किया हूँ। मैंने सदैव पार्टी को अपने परिवार एवं अपने व्यवसाय के ऊपर प्राथमिकता दिया है, किन्तु आज भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश से लेकर जिला तक पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उपेक्षा तिरस्कार व अपमानित करने का क्रम लगातार चल रहा है। आज पार्टी में निष्ठा और कार्य का स्थान ए.व्ही.बी.पी. का प्रमाण पत्र, चापलूसी एवं धन का होना ने ले लिया है। आज पार्टी में रहने के लिये उपरोक्त गुणों का होना आवश्यक हैं. चाहे उनके द्वारा कितनी ही बार पार्टी से विश्वासघात क्यों न किया गया हो, उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा एवं उनकी बात सुनी जाएगी। इस सब में में अपने आप को असहज महसूस करता हूँ।अतः उपरोक्त कारणों से में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक, जिला महामंत्री के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूँ। मैं भारतीय जनता पार्टी के समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ अपने शुभचिंतको मित्रों को आज तक पार्टी के कार्यों मेरा सहयोग करने के लिये धन्यवाद देता हूँ।

.


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget