युवा फसे जैसवाल और जोशी जैसे आईपीएल सट्टेबाजों के जाल में publicpravakta.com


युवा फसे जैसवाल और जोशी जैसे आईपीएल सट्टेबाजों के जाल में

 पिता घर बेचने और युवा कोतमा छोड़ने को हुए मजबूर

पुलिस बेबस सट्टेबाज मस्त


अनूपपुर/कोतमा :- नगर के जानें कितने ऐसे युवा हैं, जो आईपीएल सट्टेबाजों के चक्कर में पड़कर लाखो की संपत्ति दांव पर लगा चुके हैं , और माता पिता बदनामी के डर से थाने में शिकायत करने से भी बचते नजर आते हैं, पुलिस प्रशासन के अपने खुद के खुफिया विभाग होते हैं, जिन्हें कहां कौन से अपराध घटित हो रहे है पता रहता है, कई बार देखा जाता है की पुलिस की नौकरी कर रही अधिकारी कर्मचारी के पास करोड़ों की सम्पत्ति मिलती है जो उसके जीवन भर की कमाई से भी कई गुनी होती है, ऐसा सुनने में आता है ये आईपीएल सट्टेबाज अधिकारियों को कार तक गिफ्ट कर देते हैं, और उस कार की किस्त आईपीएल सट्टेबाज भरते रहते हैं, सभ्य समाज में आईपीएल सट्टा जैसा जहर घोलने में सट्टेबाजों के साथ साथ पुलिस विभाग भी जिम्मेवार है, अब तो ये समझ आ रहा है, की वास्तव में कोतमा के इन आईपीएल सट्टेबाजों के तार जिले और संभाग के अधिकारियों से जुड़े हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget