जोहिला जलाशय भुण्डाकोना पोड़की में दोहरी मार झेल रहा किसान - जुगुल राठौर
अनूपपुर :- मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के अगुवाई में विगत दिवस हर्रा टोला में बैठक आयोजित किया गया । बैठक में किसानों ने जोहिला जलाशय भुण्डाकोनहा के संबंध में अपनी समस्याएं रखा । किसानों का कहना है कि जोहिला जलाशय से हमें दोहरा मार झेलना पड़ रहा है । नहर के तल से नीचे के किसान पानी के रिशाव के कारण खरीफ और रवि का फसल नहीं ले पा रहा है । वही नहर के भूतल से ऊपर के किसान संसाधनों के अभाव के कारण सिंचाई का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और जल संसाधन विभाग उप संभाग क्रमांक 1 राजेंद्र ग्राम के द्वारा प्रतिवर्ष सिंचाई का लंबा चौड़ा बिल किसानों से वसूला जा रहा है । इस तरह के किसान ग्राम पोड़की, हर्रा टोला , बरसोद, लालपुर ,के 60-70 किसानों का दर्दनाक बयान है । किसानों का कहना है कि हमारे फसलों का नुकसानी का मुआवजा देने के बजाय सरकार बिना सिंचाई के हमसे सिंचाई का बिल वसूला जा रहा है । यह हमारे साथ घोर अन्याय है ।
किसानों ने यह भी बताया कि हमारे एरिया में दो बड़े नेता पुष्पराजगढ़ विधानसभा के विधायक फुन्देलाल जी मार्को एवं शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद हिमाद्री सिंह जी है लेकिन कभी भी हमारे इस तरह के पीड़ा को सुनने व समझने के लिए तैयार नहीं है । उन्होंने बताया कि नहर भी जीर्ण शीर्ण स्थिति में है कई जगह टूट-फूट हुए हैं जिसे सिंचाई विभाग के अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं । किसानों को जनवादी महिला समिति भोपाल के प्रांतीय अध्यक्ष नीना शर्मा, मध्य प्रदेश किसान सभा के जिला महामंत्री साथी दलवीर केवट एवं किसान सभा के उपाध्यक्ष भगवानदास राठौर तथा सीटू के कार्यवाहक अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि पहाड़ से नीचे उक्त दोनों नेता शादी- विवाह ,जन्मदिन, दसवीं कार्यक्रम,नवधा रामायण,नाच गाना आदि कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच जाते हैं किन्तु आदिवासी किसान शोषित पीड़ित जनता के समक्ष बैठ कर उसके पीड़ा को समझने के लिए फुर्सत नहीं है । वक्ताओं ने अपील किया शोषित पीड़ित किसान एवं मजदूरों को संगठित होकर के अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी होगी तब कहीं जाकर इस तरह के लूट एवं शोषण से मुक्ति मिल सकता है ।