कुँए में डूबने से युवती की मौत publicpravakta.com


 कुँए में डूबने से युवती की मौत


अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर के बर्री गांव में विगत दो दिन पूर्व रात में अचानक दिशा-मैदान के लिए गई 19 वर्षीय युवती की कुएं में गिरने से चोट लगने के बाद घायल अवस्था मे पानी मे डूब जाने से मौत हो जाने की आशंका जताई गई है  , परिजनों द्वारा खोजबीन पर दो दिन बाद युवती का शव कुआं के अंदर मृत स्थिति में उतराता हुआ दिखे जाने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना किए जाने पर पुलिस द्वारा मौके में पहुंचकर कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना से 6 कि,मी,दूर स्थित बर्री गांव के वार्ड नंबर 1 निवासी स्व,रामप्रसाद बैगा के घर पर रह रही 19 वर्षीय भांजी सत्या बैगा पिता रामलाल बैगा जो 19 मई की रात मां एवं परिजनों के साथ खाना-पीना खाने बाद अपनी मां उमा बैगा के साथ घर के छत में सोई हुई रही 20 मई की सुबह सत्या के घर व आसपास ना होने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई किंतु कहीं पता नहीं चल सका 21 मई रविवार की सुबह स्व,रामप्रसाद बैगा का पुत्र दुर्गेश बैगा घर के पीछे स्थित जगतविहीन कुएं में ब्रश करने गया जो पानी निकालते समय कुए के अंदर कु,सत्या बैगा का शव को पानी में मृत स्थिति में उतराता दिखा जिस पर परिजनों व मोहल्ला वासियों को जानकारी देने हुए कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की सूचना किए जाने पर सहा,उपनिरीक्षक नागेश सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव को ग्रामीणों की मदद से कुआं से बाहर निकाल कर मौका पंचनामा एवं परिजनों के बयान दर्ज करने बाद मृतिका के शव का पी,एम, कराने हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की,इस दौरान मृतिका की मामी जानकी बैगा पति स्व,रामप्रसाद बैगा ने बताया कि 19 मई की रात हम सभी खाना-पीना खाने बाद अलग-अलग स्थानों में सो गए कु,सत्या बैगा अपनी मां उमा बैगा के साथ छत पर सोए रहे हैं दूसरे दिन सुबह सत्या के छत,घर एवं आसपास पता करने पर नहीं पता चलने से आस-पड़ोस नात रिश्तेदारी एवं कुआं में देखा गया पता किया गया लेकिन कही नहीं पता चल पाया रविवार की सुबह उनका पुत्र दुर्गेश बैगा ब्रश-मंजन करने घर के पीछे बाड़ी में स्थित कुआं पर गया तो कुआं से पानी खींचते समय सत्या बैगा का शव कुए के अंदर पानी में उतराता हुआ दिखा जो संभवतःशुक्रवार- शनिवार की रात दिशा-मैदान के लिए छत से उतर कर बाड़ी की ओर गई होगी तो अचानक कुआं में गिर जाने की बात बताई पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget