कमलनाथ जी को सुनने अनूपपुर चलो 22 मई के आगमन पर जनजागरण अभियान प्रारंभ - नागेन्द्र नाथ सिंह पु publicpravakta.com


कमलनाथ जी को सुनने अनूपपुर चलो 22 मई  के आगमन पर जनजागरण अभियान प्रारंभ - नागेन्द्र नाथ सिंह


अनूपपुर :- 22 मई दिन सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी के अनूपपुर आगमन को लेकर कोतमा विधानसभा क्षेत्र - 86 मे व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नागेन्द्रनाथ सिंह द्वारा किया जा रहा है।

गांव - गांव मे दीवाल लेखन ( वाल- राईटिंग )के माध्यम से  22 मई अनूपपुर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसी के साथ-साथ वचनपत्र की घोषणा का भी प्रचार किया जा रहा है। ₹ 100 मे 100 यूनिट बिजली, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, ₹ 500 मे गैस सिलेंडर, हर महिला को हर महीने ₹ 1500, किसानों का कर्जा माफ जैसे स्लोगन को दीवारों पर लिखकरके  जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।



साथ ही, फ्लैक्सी और प्रचार वाहन के माध्यम से लाऊड स्पीकर से भी जनता - जनार्दन से 22 मई को अनूपपुर पहुंच कर आदरणीय कमलनाथ जी को सुनने की अपील की जा रही है।

प्रतिदिन कोतमा विधानसभा क्षेत्र के  गांवों में नागेन्द्रनाथ सिंह द्वारा दौरा करके ग्रामीणों को अनूपपुर पहुंचने का संदेश दिया जा रहा है, जनता मे माननीय कमलनाथ जी को सुनने के लिए जबर्दस्त उत्साह का वातावरण देखा जा सकता है।

अनूपपुर मे माननीय कमलनाथ जी की विशाल आमसभा को सफल बनाने में सभी से सहभागिता निभाने की अपील पूर्व उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर श्री नागेन्द्रनाथ सिंह द्वारा की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget