मोजर बेयर से प्रभावित 16 ग्रामों में आयोजित की जाएगी ग्राम चौपाल
मोजर बेयर के भू-अर्जन तथा प्रभावित खातेदारों के लंबित मामलों की कलेक्टर ने की समीक्षा
अनूपपुर :- जैतहरी स्थित मोजर बेयर हिन्दुस्तान पॉवर लिमिटेड के भू-अर्जन से प्रभावित 16 ग्रामों के विविध बिन्दुओं पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा मोजर बेयर प्लांट के नर्मदा भवन में प्रबंधन के अधिकारियों से लंबित मामलों के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, तहसीलदार जैतहरी श्री शशांक शेण्डे, मोजर बेयर के महाप्रबंधक श्री आर.के. खटाना, प्लांट हेड श्री मिश्रा सहित नगर परिषद जैतहरी के सीएमओ तथा थाना प्रभारी जैतहरी उपस्थित रहे।
बैठक में भू-अर्जन के प्रभावित खातेदारों की सुनवाई कर मुआवजा वितरण करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार जैतहरी को दिए गए। बैठक में अनुमोदित पुनर्वास योजना के अनुरूप प्रभावित खातेदारों को सभी लाभ प्रदान करने के लिए मोजर बेयर प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रभावित 16 ग्रामों में ग्राम चौपाल आयोजित कर समस्याओं को सुनने तथा निराकरण संबंधी निर्देश दिए गए। बैठक में मोजर बेयर हिन्दुस्तान पॉवर लिमिटेड जैतहरी के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक उत्तरदायित्व संबंधी कार्यों की समीक्षा भी की गई।