अग्निशमन दल के सहयोग से भीषण आग पर पाया गया काबू
घटित हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
डूमरकछार/पौराधार :- नगर परिषद डूमरकछार क्षेत्रांतर्गत मंगलवार को अज्ञात कारणो से झिरिया भूमिगत खदान के समीप एवं जंगल मे भीषण आग लगी थी जो धीरे-धीरे बढती ही चली जा रही थी, आग बढ़ते बढ़ते झिरिया यूजी खदान के कार्मिक विभाग के कार्यालय एवं बारूद घर की तरफ भी लगभग बढ़ चुका था जिसकी सूचना लगभग दोपहर 02 बजे एसईसीएल एवं वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा नगर परिषद डूमरकछार को दी गई,सूचना प्राप्त होते ही तत्काल अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया एवं सीएमओ राकेश शुक्ला के मार्गदर्शन में फायर सर्विस विभाग को आगजनी स्थल पर भेजा गया,अग्निशमन विभाग के प्रभारी तीरथ पनिका वाहन चालक मुन्ना पाल, सहायक पवन गौतम के साथ नल जल विभाग से विक्रम सिंह,विजय यादव,उत्तम कोल,अनिरुद्ध दाहिया,पंकज चतुर्वेदी सभी आगजनी स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने मे जुट गये यथास्थिति को सभापति रविसिंह ने मौके पर संभाले हुए लगातार 6 से 7 घंटे फायर फाइटिंग करने के बाद दमकल के कर्मचारियों ने रात मे लगभग 10 बजे आग पर नियंत्रण पाया गया, अगले दिन फिर खबर मिली कि आग जली की लपटें कहीं कहीं और दिखाई पड़ रही ह,बुधवार कि सुबह नगर परिषद की टीम पुनः रेस्क्यू करते हुए आग पर काबू पाया और अब फैली आग पर पूर्ण तरीके से काबू पा लिया गया है।
ज्ञात हो कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोयला खदान में उपयोग होने वाले बारूद से बड़ी घटना घटित हो सकती थी, साथ ही कार्मिक विभाग में कोयला कर्मचारियों के रखे कई दस्तावेज भी आग की चपेट में आ सकते थे जिससे हजारों कर्मचारियों के भविष्य निधि पर ही दांव लग सकता था।
इस आगजनी की घटना को सुनते ही नगर परिषद डूमर कछार की टीम का अमला तो जुटा ही था साथ ही पड़ोसी नगर परिषद के अध्यक्ष यशवंत सिंह को जब इस घटना की सूचना मिली और उन्होंने फायर बिग्रेड वाहन दल बल के साथ भेजकर लगी आग को नियंत्रण करने में अपना योगदान दिया।
इस संबध मे नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने बताया कि भयंकर रूप से फैल रहे आग को अग्निशमन दल की सहायता से नियंत्रण कर लिया गया है,
इस दौरान नगर परिषद डूमरकछार के सभापति रवि सिंह,पार्षद राकेश दीवान, एसईसीएल के अधिकारी कॉलरी प्रबंधक बी विनोद, विद्युत विभाग के अभियंता बी.के सिंह,कार्मिक प्रबंधक ए. बाला,खनन विभाग के प्रबंधक पी.के वर्मा, सर्वेयर एमबी इकबाल,ओव्हरमैन उपेन्द्र सिंह,क्लर्क विजय विश्वाल, सुरक्षा विभाग से निरीक्षक दुर्गा बाई,सुरक्षा प्रहरी भैरव मिश्रा,दिनेश,पंकज सिंह,नवलाखन सिंह के सांथ नगर परिषद के एवं एसईसीएल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।