अमरकंटक में मुख्यमंत्री के आगमन को दृष्टिगत रख कमिश्नर, एडीजीपी व कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा
अनूपपुर :- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 3 अप्रैल को अमरकंटक कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हैं शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा एडीजीपी डीसी सागर तथा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को रहेंगे अमरकंटक के प्रवास पर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को अमरकंटक के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल 2023 सोमवार को प्रातः 9:40 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10:15 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से प्रातः 10:20 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रातः 11:15 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक पहुंचेंगे तथा वहां से रवाना होकर 11:30 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अमरकंटक में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा 12:55 बजे अमरकंटक से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 1:00 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे तथा वहां से हेलीकॉप्टर से बैतूल के लिए रवाना हो जाएंगे।