आकाशी बिजली की चपेट में आने से एक पाड़ा मृत,ओला गिरने से फसलों का नुकसान publicpravakta.com


आकाशी बिजली की चपेट में आने से एक पाड़ा मृत,ओला गिरने से फसलों का नुकसान


अनूपपुर :- अनूपपुर तहसील एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अगरियानार के चंदहाटोला में घर के सामने पेड़ के नीचे बंधे एक पड़वा की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से स्थल पर ही मौत हो गई वही दुधमनिया,केकरपानी सहित अनेकों गांव में तेज आंधी,पानी के साथ बड़े आकार के ओला गिरने से कृषकों की फसल फसलों का भारी नुकसान हुआ है

घटना के संबंध में ग्राम अगरियानार के चंदहाटोला निवासी पशु मालिक कमला सिंह पिता धोखल सिंह मार्को ने बताया कि उसके घर के सामने स्थित कदम के पेड़ नीचे उसके दो मवेशी पाड़वा बंधे हुए थे शुक्रवार की शाम अचानक तेज आंधी-तूफान-पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की चपेट में आकर एक 6 वर्षीय  पड़वा की स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा पड़वा सुरक्षित बच गया है उसके द्वारा घटना के संबंध में कोतवाली थाना अनूपपुर एवं पटवारी हल्का को सूचना दी गई है वही शुक्रवार की देर शाम अचानक आए आंधी- तूफान के साथ पानी गिरने तथा बड़े आकार के गोला गिरने से ग्राम दुधमनिया केकरपानी एवं अन्य गांव मैं किसानों के खेतों में लगी गेहूं,चना,तुअर एवं अन्य फसलों का नुकसान हुआ है ग्रामीणों द्वारा फसल नुकसान की जानकारी संबंधित पटवारी को प्रदाय की है लेकिन शनिवार की देर शाम तक पटवारी की स्थल पर पहुंचने से ग्रामीणों में रोष देखा गया है। 

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget