जिंदगी के कठीन दौर से उबरने के सुत्र है बाबा साहब अम्बेडकर - विक्रमा सिंह publicpravakta.com


जिंदगी के कठीन दौर से उबरने के सुत्र है बाबा साहब अम्बेडकर - विक्रमा सिंह


अनूपपुर :- मानव जीवन में जिंदगी के कठीन दौर से उबरने के सुत्र है बाबा साहब अम्बेडकर । उक्ताश्य का वक्तव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथ्यि मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने अपनम सम्बोधन में कहा । श्री सिंह ने कहा कि बाबा साहब की जीवनी हम सबके लिये जीवन में प्रेरणापुंज है । बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतगर्त बिजुरी कालरी के विवेकानन्द श्रमिक सदन में मध्यप्रदेश इंटक के तत्वाधान में आयोजित बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जंयती के अवसर पर सम्बोधन करते हुये कहा कि बाबा साहब  देश के आजादी के बाद श्रमिको के हीत में काम करने के लिये एक मजदूर संगठन का निर्माण कर उस पर काम किया । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथ्यि डीडी गिरी ने बाबा साहब के जीवनी पर रोशनी डालते हुये कहा कि उस दौर में कांग्रेस सरकार में प्रथम विधि मंत्री होते हुये जो संविधान दिये उस  पर हम सबको गर्व होता है । कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुये इंटक नेता बालेन्द्र सिंह ने कहा कि पहली बार हम मजदूर साथी मिलकर मजदूरों द्धारा आज बाबा साहब के जयंती मनाये है । हमें खुशी है कि हमारे मजदूर साथी उत्साहित होकर कार्यक्रम में शामिल हुये है । अगली बार और घुमघाम से मनाया जायेगा । कार्यक्रम में अमरदास वर्मन, जानकी प्रसाद केवट, नीलकंठ चौधरी ,इण्टक बिजुरी कालरी अध्यक्ष आर. के. मिश्रा,अशोक तिवारी, मिथलेश यादव, पंकज चन्द्रा, नीरज शर्मा, अशोक कुमार, सोनू कुमार, अवधेश कुमार, राजू रात्रे, राकेश विश्वकर्मा, अभिषेक दीवान, विकास सिंह, अखिलेश यादव, समेश यादव, नर्मदा प्रसाद चौधरी, कनक दास, मनोज कुमार चन्द्रा, भगवान दास चौधरी, रन्जीत सिंह, सुरेश केवट, विजय केवट, मुसाफ़िर विश्वकर्मा, सुन्दर केवट, योगेंद्र केवट, मो. वहीद, विजय कुमार सेन, गनेश चौधरी, रविदास, मनोज कुमार, तेजभान सिंह,कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार तिवारी जी ने किया l



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget