चावल के बंकर में कार्य करते समय मजदूर की हुई मौत publicpravakta.com

 


चावल के बंकर में कार्य करते समय मजदूर की हुई मौत


मामला अमित राइस मिल अमलाई का


अनूपपुर :- मिली जानकारी के अनुसार अमित राइस मिल बापू चौक अमलाई में राइस मिल संचालन के दौरान चावल के  बंकर से मजदूर रमेश बैगा निवासी इंदिरा नगर अमलाई बंकर खाली करने के दौरान  हुई मौत विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27/03 /2023 सुबह-सुबह लगभग 4 और 5 बजे के  बीच उसकी मौत राइस मिल के अंदर ही हो गई थी जिस पर राइस मिल संचालक के द्वारा आनन फानन में अपने स्वयं के चार पहिया वाहन पर लादकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले ले जाया गया। पूरे मामले में पर्दा डालने के लिए और मजदूर की मौत को छिपाने के प्रयास में लगा अमित राइस मिल अमलाई के संचालक पुलिस प्रशासन को गुमराह करने में लगा हुआ है मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बैगा परिवार के लिए विशेष तौर पर उनकी सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए पेशा एक्ट कानून का प्रावधान बनाया गया है किंतु दिनदहाड़े राइस मिलर के द्वारा मजदूर की मौत पर शासन-प्रशासन की नजरों में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा है। मौत की नींद सो गया रमेश क्या मिलेगा रमेश के परिवार को इंसाफ मिलर पर होगी कार्यवाही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget