मजदूरी करने तेलंगाना गए स्थानीय युवक की दुर्घटना में मौत
अनूपपुर/जैतहरी :- थाना अंतर्गत ग्राम पूर्वी धनगवा निवासी दुर्गेश राठौर पिता भूषण राठौर उम्र लगभग 21 वर्ष जो मजदूरी के कार्य से तेलंगाना के मेटपल्ली में कुछ माह पूर्व गया था जो बीते बुधवार को दिन में लगभग दोपहर 12 बजे पानी की टँकी में मजदूरी करते वक्त वह टँकी के अंदर ही पाइप लाइन टूटने की वजह से लगभग 50 से 60 फिट नीचे गिर गया गम्भीर अवस्था मे नजदीकी चिकित्सालय में इलाज के भर्ती किया जहां उसकी मृत्यु हो गई उसके बाद उस मजदूर को प्रमोद राठौर कांट्रेक्टर निवासी चांदपुर व एल.ए.रेड्डी ठेकेदार निवासी मेटप्पली के द्वारा उसके शव को निज निवास ग्राम धनगवा में घर मे शव वाहन से भेज दिया जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा जैतहरी थाने में दी शव परीक्षण के साथ परिजनों द्वारा उक्त कांट्रेक्टर व ठेकेदारों के विरुद्ध मामला भी दर्ज करवाया गया जैतहरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव परिक्षण उपरांत परिजनों को सौप दिया कांट्रेक्टर व ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।