आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में अधीक्षक बनवा रहे है छात्रों से रोटी publicpravakta.com

 


आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में अधीक्षक बनवा रहे है छात्रों से रोटी


पढ़ने के समय में छात्रावास में रह रहे छात्रो से अधीक्षक करवाते है काम ?


अनूपपुर :- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छात्र-छात्राओ को अपने भांजे व भांजियां मानकर उनका भविष्य संवारने के लिये नित नयी योजनाएं लागू कर उन्हें निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने मे डटे है तो वही आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर के अधीक्षक लाल सिंह राठौर के द्वारा परीक्षा के दौरान भी छात्रो से अन्य काम करवाने के साथ ही रोटी बनवाने में कोई कोर कसर नही छोड रहे है जो समय छात्रो को पढने के लिये अधीक्षक को देना चाहिये उस दौरान काम कर उनके भविष्य को अंधेरे में ढकेलने का प्रयास किया जा रहा है।



 शिक्षा ही जीवन का मूल मंत्र है और इसलिये छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा देकर देश का भविष्य उज्जवल करने की सोच लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान उनकी पढाई में कोई बाधा नही आने देना चाहते है, लेकिन अनूपपुर में हकीकत इससे कोसों दूर तब होती दिखाई पडती है जब आदिवासी छात्रावास में रहकर पढने वाले छात्रो से वह भी परीक्षा के दौरान छात्रावास में विभिन्न कामो के साथ रोटी बनाने का कार्य अधीक्षक के द्वारा कराया जा रहा है। सोशल मीडिया में आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर के अधीक्षक लाल सिंह राठौर के द्वारा 2 मार्च को छात्रो से रोटी बनवाने व अन्य काम कराने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर अभिभावको ने नाराजगी जताते हुये छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कियेे जाने की मांग की है। 



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget