डीएसपी के ड्राइवर ने डीएसपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत publicpravakta.com


डीएसपी के ड्राइवर ने डीएसपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


अनूपपुर :-  महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ अनूपपुर के डीएसपी के खिलाफ चालक आरक्षक ने कोतमा थाना में अपशब्दो का प्रयोग करने तथा मारपीट किये जाने की लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की हैं। शिकायत में चालक आरक्षक ने बताया कि वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार चालक आरक्षक प्रदीप वारेला ने कोतमा थाना में शिकायत में बताया कि वह महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ के डीएसपी मान सिंह टेकाम की शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 2557 का चालक हैं। 9 मार्च की रात लगभग 11.20 बजे डीएसपी मान सिंह टेकाम का खाना होटल के रूम में रखकर खाना खाने चला गया। जहां खाना खाते समय डीएसपी सर का फोन पर उन्होने ड्यूटी में जाने की बात कहीं। जिसके बाद तत्काल अपने वाहन के पास पहुंचा, जहां डीएसपी मान सिंह टेकाम ने आरक्षक चालक की ड्यूटी के बारे में पता नही हैं कहते हुये अपशब्दो का प्रयोग करने लगे। जिस पर अपशब्दो का प्रयोग करने पर एसपी अनूपपुर से शिकायत करने की बात कह दी, जिस पर डीएसपी ने वाहन में बैठे-बैठे ही उस पर अपना स्वयं का मोबाइल फेंक कर मार दिया, जिससे आंखों के नीचे लगा और खून बहने लगा। जिसके बाद वहां से भागकर कोतमा थाना पहुंच इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरक्षक ने बताया कि डीएसपी ने मेरी टोपी और बेल्ट अपने वाहन से फेंक दिया। जिसे होलट जैनम के मैनेजर ने उठाकर अपने पास रख लिया और बाद में मुझे दिये। आरक्षक ने डीएसपी मान सिंह टेकाम के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। वहीं जब कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा से इस संबंध में पूछा गया है तो उन्होने कहा की शिकायत प्राप्त हुई है, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget