अवैध कबाड़ से लदा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
अनूपपुर /कोतमा :- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच 43 पर कबाड़ से भरा ट्रक क्रमांक यूपी 14 ई टी 1603 को पकड़ा जिसमे 6 टन 8 किवंटल कबाड़ की कीमती 2 लाख़ रूपए आंकी गई। जानकारी अनुसार मंगलवार को एनएच 43 पर कबाड़ से भरे ट्रक की मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम बनाकर घेराबंदी कर वाहन क्रमांक यूपी 14 ई टी 1603 को रोकते हुए चालक धर्मेंद्र सिंह महरा निवासी बरबसपुर से दस्तावेजों की मांग की गई। मौके पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर पुलिस ने वाहन जप्त कर थाने में खड़ा कर वाहन में भरे कबाडका वजन कराया जिसमे 6 टन 8 कुंटल कालरी का लोहा पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख़ के बताई जा रही है। मामले में आरोपित 34 वर्षीय धर्मेंद्र महरा के खिलाफ धारा 102 में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।