समाज निर्माण के लिये युवा हों तैयार -- मनोज द्विवेदी जिला स्तरीय युवा संसद कार्यशाला अनूपपुर में सम्पन्न पब्लिकप्रवक्ता

 


समाज निर्माण के लिये युवा हों तैयार -- मनोज द्विवेदी


 जिला स्तरीय युवा संसद कार्यशाला अनूपपुर में सम्पन्न


अनूपपुर :- ये जीवन एक कर्म मंच है। जिसके लिये सभी युवाओं को शारीरिक ,मानसिक रुप से हमेशा तैयार रहना चाहिए। जब आप शिक्षित, संस्कारित , मजबूत होते हैं तो समाज के लिये बेहतर कार्य कर पाते हैं। सिर्फ नौकरी करना या रोजगार तलाशना उद्देश्य ना हो कर संयमित, सहनशील और उद्यमशील समाजसेवी बनने की मानसिकता सशक्त भारत के निर्माण में सहयोगी होगा। संस्कार विधि कालेज के सभाग में नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा संसद कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों , महाविद्यालयीन परिवार और अतिथियों को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रुप मे उपरोक्त विचार व्यक्त किये। संस्कार लाॅ कालेज अनूपपुर के आडीटोरियम हाल में सोमवार  27.03.2023 को आयोजित उक्त कार्यक्रम मनोज कुमार द्विवेदी  के मुख्य आतिथ्य , उपनिदेशक नेहरु युवा केन्द्र अनूपपुर डाॅ आर आर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी एवं सम्पूर्ण विश्व के युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात नेहरू युवा केन्द्र की ओर से अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया । स्वागत उदबोधन एवं कार्य्रक्रम पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उपनिदेशक नेयुके शहडोल डाॅ आर आर सिंह ने कहा कि किसी भी देश की सबसे बडी शक्ति युवा शक्ति होती है ।युवाओ को चाहिए कि अपना संगठन बनाकर अपने गांव एवं समाज का विकास एक सजग प्रहरी के रूप में करें तथा युवा संसद एवं लोकतंत्र,नागरिक अधिकार एवं कर्तव्य तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के पांच प्रण के विषय में उपस्थित युवाओं के समक्ष अपने विचार रखे ।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget