तीर्थदर्शन ट्रेन 307 तीर्थयात्रियों को लेकर कामाख्या तीर्थ के लिए हुई रवाना


अनूपपुर :- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्ग व्यक्तियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा कराई जाती है। इस योजना के तहत अनूपपुर जिले के 307 तीर्थयात्री सोमवार 30 जनवरी को विशेष ट्रेन से तीर्थयात्रा के लिए दोपहर 2 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन से कामाख्या तीर्थ के लिए रवाना हुए। तीर्थदर्शन ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पहले अनूपपुर रेलवे स्टेशन में तीर्थयात्रियों का पुष्पहारों एवं बैण्डबाजे के साथ स्वागत किया गया। तीर्थयात्रियों को सुखद तीर्थयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गईं। तीर्थयात्रियों को सहयोग देने के लिए ट्रेन में अनुरक्षक तैनात किए गए हैं। तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी, चाय, नाश्ते ठहरने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। तीर्थदर्शन ट्रेन 04 फरवरी 2023 को वापस अनूपपुर जिला लौटेगी। इस अवसर पर जिला प्रषासन के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा तीर्थयात्रियों के परिजन उपस्थित रहे।

 


खेलो इंडिया के तहत हुआ वॉलीबॉल प्रतियोगिता विजेता टीम के खिलाड़ियों का किया गया सम्मान      


   अनूपपुर/कोतमा :-  खेल और युवा कल्याण विमाग के संचालक  रवि कुमार गुप्ता संयुक्त सचालक डा, बिनोद प्रधान व बालू यादव के दिशा निदेश मे पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिह पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभीषेक राजन प्रभारी जिला खेल अधीकारी अनूपपुर के मार्गदर्शन मे खेलो इप्डिया यूथ गेम्स 2022-023  के प्रचार प्रसार नगर पंचायत बनगवा न्युराजनगर दुर्गी पडाल ०हालीवाल खेल मैदान मे बालक व बलिकाओ के व्हालीवाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया विजेता दल के खिलाडीयो को आतिथियो द्वारा पुरस्कार दिया गया व राज्य स्तर पर खेले खिलाडीयो को भी सम्मानित किया गया खेलो इप्डिया यूथ गेम्स की जानकारी रामचन्द्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक खेल एंव युवा कल्याप्ग विभाग द्वारा दि गई इस अवसर पर जिला ०हाली वाल संथ के उपाध्यक्ष शोभ नाथ प्रचेता सहसचिव हरिशंकर यादव श्रीमती सुमिता शर्मा वर्ड क्रमांक 1 पार्षद पति जितेन्द्र पनिका वर्ड क्रमांक 9 पार्षद मनोज चंदेल वर्ड क्रमांक 11 पार्षद विकास प्रताप सिह वर्ड क्रमांक 12 पार्षद समय पटेल सिनियर खिलाड़ी अंतुल यादव जितेन्द्र पनिका विकान्त प्रताप सिह रामराज केशर सिह उपस्थित थे


बेटे ने मृतक पिता व माँ  के खिलाफ दर्ज कराया थाने में मामला


अनूपपुर/बिजुरी :- अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना पहुँच बेटे ने अपने ही माता-पिता के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पिता दूसरे के नाम पर कॉलरी में नौकरी कर रहे थे, सेवानिवृत्ति के पश्चात उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद मां ने भी बैंक के दस्तावेजों में हेर-फेर करते हुए पिता के रुपयों का आहरण कर लिया। बेटे की शिकायत पर धारा 419, 420, 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।


खिलावन देवांगन पिता नरसिंह देवांगन ने लिखित शिकायत की है कि उसके पिता ददई राम नामक व्यक्ति के नाम पर कॉलरी में नौकरी कर रहे थे, नौकरी में कक्षा 3 की मार्कशीट में उनका नाम नरसिंह देवांगन दर्ज था, किंतु बाद में कक्षा चार की मार्कशीट में यह नाम बदलकर ददई राम कर दिया गया था, दूसरे के नाम पर नौकरी पूरी करने के पश्चात वह सेवानिवृत्त भी हो गए थे और इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। पिता को प्राप्त फंड और ग्रेच्युटी की राशि को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। तब मामला उजागर हुआ। पिता की मृत्यु के पश्चात मां अहिल्याबाई ने भी धोखाधड़ी करते हुए अहिल्याबाई पति ददई राम के नाम से एक दूसरा खाता खुलवा कर पिता के स्वत्व का भुगतान इस बैंक खाते में करवा लिया। लगभग 60 लाख रुपए का लेन-देन भी इस बैंक खाते से किया गया। 


शिकायतकर्ता ने पुलिस को बैंक पासबुक की छाया प्रति, पिता के सर्विस रिकॉर्ड की छाया प्रति के साथ ही अपने मूल ग्राम से अपने वंश वृक्ष की छाया प्रति भी उपलब्ध कराई है। ददई राम नामक व्यक्ति भी थाने पहुंचा, जो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में निवास करता है। पुलिस को अपने बयान दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है अभी तक महिला की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।


विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले कि जांच में जुटी


अनूपपुर/भालूमाड़ा :- अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम छोहरी में 26 वर्षीय विवाहिता पार्वती यादव ने अज्ञात कारणों घर के बाहर लगे पेड़ पर से फांसी लगा ली है परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची भालूमाड़ा पुलिस ने शव क पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा है, भालूमाड़ा पुलिस मामले की जांच पर जुटी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवविवाहिता शाम को शौच के लिए घर से बाहर निकली थी वहीं उसके बाद वापस लौटकर नहीं आई उसके पति के द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी जब वह नहीं मिली इसकी शिकायत लेकर नवविवाहिता का थाने पहुंचा था जैसे ही थाने में शिकायत लिखी जा रही थी वैसे ही नवविवाहिता के पति को यह जानकारी मिली कि वह गांव के ही एक पेड़ में फांसी लगाकर उसकी पत्नी आत्महत्या कर ली है जहां मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल पर शव का पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा है थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात इस सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, आस-पड़ोस तथा रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।


चोरी के आरोपियो को फुनगा पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद


अनूपपुर/फुनगा :- अनूपपुर जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत रात में चोरों के द्वारा रामभजन साहू निवासी फुनगा के छत पर रखे लगभग 3 क्विंटल लोहे की राड़ जिसकी कीमत 18000 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने फुनगा चौकी पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच पर जुटी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रिश्तेदार के यहाँ शादी में शामिल होने के लिए ग्राम टेघा गया हुआ था मौके का फायदा उठाते हुए ग्राम दैखल निवासी शिवनाथ चौधरी उम्र 21 वर्ष, अमृतलाल चौधरी उम्र 29 वर्ष, हीरालाल चौधरी उम्र 22 वर्ष के द्वारा फरियादी के छत पर रखे लोहे की राड चोरी कर ले गए थे जिसे बेचने की फिराक पर सोमवार को लगे हुए थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली और पुलिस की एक टीम जाकर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से राड जप्त कर ली है।


खेलो इंडिया के तहत रैली एवं राज्य स्तर तक खेले हुए खिलाड़ियों का किया गया सम्मान


अनूपपुर : - मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक श्री रवि कुमार गुप्ता जी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टीटी नगर स्टेडियम भोपाल संचालक डॉ विनोद प्रधान संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव के दिशा निर्देश में पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार एवं श्री अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जिला अनूपपुर के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 23 के प्रचार प्रसार हेतु शासकीय उच्चतर मॉडल स्कूल जैतहरी में दिनांक 30 एक 2023 को खेलो इंडिया के तहत रैली एवं राज्य स्तर तक खेले हुए खिलाड़ियों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय सुश्री कृति सिंह बघेल एसडीओपी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर रही हैं एवं अतिथि के रूप में श्री ओंकार सिंह धुर्वे मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं दीपक उरमालिया सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रहे हैं सबसे पहले मॉडल विद्यालय से रैली निकाली गई जिसमें हिंदुस्तान का दिल धड़का दो एवं मध्य प्रदेश का शान बढ़ा दो का नारा लगाया गया रैली मुर्रा आंगनवाड़ी भवन के पास से भ्रमण करते हुए फिर मॉडल विद्यालय इसके बाद जिन खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया उनके नाम इस प्रकार हैं काजल राठौर दिव्या राठौर दुर्गा राठौर लक्ष्मी राठौर अंजलि राठौर अंकित रजक आशीष यादव प्रकाश राठोर रिश्ता सिंह किरण को सुमन राठौर डाली जायसवाल सुनीता राठौर प्रतिभा जायसवाल निधि राठौर केश कली दिव्या सिंह रामप्रसाद राठौर शिव हलवाई पूनम देवी दुर्गा सिंह प्रियंका मार्ग की रानी देवेंद्र सिंह आंचल पनिका भूमिका देवी रेशमा सिंह सुनैना राठौर अनूप सिंह राठौर मुस्कान जयसवाल रीता राठोर यह सभी मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राज्य स्तरीय खिलाड़ी सम्मानित हुए इसके अलावा डीएन सिंह चंदेल सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी शुभम मलिक मोनू राठौर मुकेश राठौर सचिन सिंह अमित तिवारी अखिलेश हिमांशु पांडे सिद्धार्थ गौतम धर्मेश द्विवेदी नारायण सिंह प्रदीप सिंह जय मंत्री सिंह कलावती देवी विपिन विश्वकर्मा आरती देवी प्रेमवती इत्यादि लोगों को मुख्य अतिथि महोदय सुश्री कृति सिंह बघेल एसडीओपी अनूपपुर के कर कमलों एवं प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे शासकीय मॉडल स्कूल जैतहरी एवं प्राचार्य दीपक उरमालिया के द्वारा वितरण किया गया यह कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विकास खंड समन्वयक एवं स्टेट रेफरी राष्ट्रीय ट्रेनर दिनेश कुमार सिंह चंदेल द्वारा कराया गया इस आयोजन में जिनका सफल सहयोग रहा है इसमें विद्यालय के श्री परवेज खान जफर खान अरविंद पांडे अनुपम गर्ग शुक्ला कमलेश राठौर देवकीनंदन तिवारी रीती पत्रिक अमित पटेल मान कुमारी राठौर दिव्या राठौर नीतू गुप्ता श्यामा राठौर सुमन राठौर रानी राठौर दिव्या पटेल मुकेश धुर्वे सुंदर राठौर जयप्रकाश बैगा मीरा देवी राठौर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री अजय मंडलोई जी का पुणे योगदान रहा है इन खिलाड़ियों को पुरस्कृत होने पर जिला वालीबाल संघ के संरक्षक श्री लक्ष्मण राव श्री अरुण सिंह श्री रामखेलावन राठौर जिला वालीवाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह पंकज अग्रवाल जिला बालीवाल संघ के उपाध्यक्ष रमेश तिवारी गुड्डा सोनी सोमनाथ प्रचेता विनोद पांडे अमित शुक्ला वालीबाल संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव सब कोषाध्यक्ष उमेश राव वालीबाल संघ के सचिव श्री रामचंद्र यादव वालीबाल संघ के सह सचिव दिनेश कुमार सिंह चंदेल मिथिलेश सिंह नेताम हरिशंकर यादव सुमिता शर्मा जैतहरी से देवेंद्र सिंह सहायक लेखा अधिकारी पूर्व जैतहरी एवं खेल से जुड़े हुए खिलाड़ियों ने बधाई दी है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय सुश्री कृति बघेल एसडीओपी अनूपपुर ने कहा कि खेल के माध्यम से अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हो तो मध्यप्रदेश शासन आपको सीधे डीएसपी का पद देती है आप मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी से जो लड़के और लड़कियां 32 लोग स्टेट में अपना जौहर दिखाया है उनके लिए बधाई एवं जो बाहर से 18 लोग राज्य स्तर गए हैं उनको भी बधाई और मैं उनके कोच एवं राष्ट्रीय ट्रेनर स्टेट रेफरी दिनेश कुमार सिंह चंदेल को बधाई देना चाहता हूं कि ऐसी गांव की प्रतिभा को आगे बढ़ा रहे हैं और यहां के प्राचार्य महोदय श्री ओमकार सिंह धुर्वे को मैं बधाई देना चाहता हूं कि ऐसी प्रतिभा आगे ले आने में कुछ कसर नहीं छोड़ रहे हैं मैं दीपक रुमलिया सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य को भी बधाई देना चाहता है कि उनके विद्यालय से यह बच्चे आगे जा रहे हैं विद्यालय के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे ने कहा की यहां की जो प्रतिभा आगे बढ़ रही हैं यह हमारे दिनेश कुमार सिंह चंदेल दृष्टि तृतीय राष्ट्रीय उनके अथक मेहनत का देन है सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य दीपक पूर्व मलिया ने कहा आप निश्चित ही आगे बढ़ो सफलता आपको मिलेगी अंत में कार्यक्रम के आयोजक दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र तहरीर जिला अनूपपुर एवं राष्ट्रीय ट्रेनर एवं स्टेट द्वारा सफल मंच संचालन किया गया अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया


 


गांव की होनहार बेटी बनेगी डॉक्टर


(पुष्पेंद्र रजक)


अनूपपुर / पुष्पराजगढ़ :- मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग भोपाल द्वारा आज घोषित मैरिट सूची में पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम बहपुर की कु.रीनू देवी का चयन संस्कारधानी जबलपुर के टॉप मेडिकल कालेज के बी एएमएस चिकित्सा पाद्यक्रम में हुआ कु. रीनू के पिता श्री राजकुमार महरा का वर्ष 2021 में आकस्मिक सड़क दुघर्टना मे निधन हो गया था। इनकी माता श्रीमती मुन्नी देवी एक साधारण महिला कृषक है जिनके अथक प्रयास के कारण कु.रीनू देवी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम भेजरी से हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी की दोनो परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करके नीट 2022 की कठिन परीक्षा की तैयारी बगैर महंगी कोचिंग के घर में रह की गई थी। रीनू देवी तीन बहनों मे सबसे छोटी और एक भाई बृजेंद्र महरा हैं जो पंडित संभू नाथ विश्वविद्यालय शहडोल में बी एस सी फाइनल वर्ष मे अध्यनरत है जिसके कुशल मार्गदर्शन में रीनू का चयन हुआ है।गांव की पहली बेटी का डॉक्टर कोर्स में चयन होने से समूचे ग्राम र पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस खुशी के अवसर पर ग्राम पंचायत बहपुर सरपंच श्रीमती बेलाबाई चाचा अधराज और भेजरी स्कूल के प्रिंसिपल समस्त स्टॉफ और बायो टीचर श्री टांडिया जी सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं देकर कु.रीनू देवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

 


नवागत कलेक्टर आषीष वषिष्ठ ने पदभार संभाला


 अनूपपुर :-  जिले के नवागत कलेक्टर श्री आषीष वषिष्ठ ने सोमवार को जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। 

वर्ष 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री आशीष वशिष्‍ठ इसके पूर्व नगरपालिक निगम जबलपुर के आयुक्त रहे हैं। उन्होंने शहडोल संभाग अंतर्गत उमरिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद के दायित्व का भी निर्वहन किया है।

 


कोतमा कालरी के काली मंदिर में देवी गीतों के साथ हुआ भव्य भंडारे का आयोजन


तीनों क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं अधिकारी कर्मचारी भंडारे में हुए शामिल


अनूपपुर :-  एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के कोतमा कालरी 4 नंबर स्थित काली मंदिर में 28 जनवरी 2023 को एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के पूर्व डिप्टी  जीएम नवनीत श्रीवास्तव के द्वारा काली मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, इस आयोजन में जमुना कोतमा क्षेत्र के वर्तमान महाप्रबंधक  एच एस मदान, हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक यू टी कंजरकर,चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव, अलंकृता महिला मंडल की अध्यक्ष तथा जमुना कोतमा एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सभी अधिकारी कर्मचारी गण भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। आए हुए सभी अतिथियों का जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक एच एस मदान ने साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। भंडारे के कार्यक्रम में पहुंचे भक्तों को  भक्तिमय गीतों से मशहूर गायक कलाकार  अन्नू मिश्रा एवं उनकी टीम के द्वारा सभी को मन मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक यू टी कंजरकर ने कहा कि हम सभी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वास रखते हैं और उनके विश्वास पर खरा उतरना और उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करना हम सबका कर्तव्य है वह चाहे जो भी लक्ष्य हो हम सभी उस लक्ष्य को पूरा करते हैं। नई खदान को खोलना चुनौतीपूर्ण कार्य होता है जमुना कोतमा क्षेत्र की आमाडांड खुली खदान परियोजना के बंद होने का एक बड़ा मैसेज फैला हुआ था खदान बंद होने से हर कोई दुखी था, कोई भी खदान बंद होती है तो सबसे पहले अधिकारियों पर गाज गिरती है इसके बाद कर्मचारियों पर इसलिए खदान का बंद हो जाना सब के भविष्य के लिए चिंता का विषय बनता है, कोयला खदान के संचालन और उसकी प्रगति में श्रम संगठन के जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है नवनीत श्रीवास्तव ने जमुना कोतमा क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जिसका परिणाम है कि आज आमाडांड खुली खदान परियोजना प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

जमुना कोतमा क्षेत्र के पूर्व डिप्टी जीएम एवं वर्तमान चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव ने कहा कि हमने जो प्रयास किया था उसको आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक एचएस मदान के द्वारा अथक परिश्रम से आमाडांड खुली खदान परियोजना को चालू कराने में सफलता हासिल की है यह हम सब के लिए खुशी की बात है लंबे समय के बाद आमाडांड खुली खदान परियोजना चालू हो सकी। यदि प्रशासनिक सहयोग थोड़ा और पहले मिल जाता तो यह खदान और पहले ही चालू हो जाती, 2 वर्षों से अधिक समय तक इस क्षेत्र में सेवा देने का अवसर मिला और यहां पर सभी का भरपूर स्नेह और प्यार मिला जो सदैव यादगार रहेगा नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि जब वह जमुना कोतमा क्षेत्र में पदस्थ थे उस समय काली मंदिर में भंडारा कराने की मन्नत की थी जिसके परिपेक्ष में यहां पर भंडारे का आयोजन किया गया।

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक एचएस मदान ने उद्बोधन के माध्यम से कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि जमुना कोतमा क्षेत्र में सभी अतिथियों का आगमन हुआ है एक परिवार की तरह हम सब काम कर रहे हैं। हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक यूटी कंजरकर को गुरु का दर्जा देते हुए कहा कि आमाडांड खुली खदान परियोजना को चालू कराने में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ग्रामीण क्षेत्र की जनता ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी तथा मीडिया सभी का भरपूर सहयोग रहा है हम सभी के प्रति आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने आमाडांड खदान को चालू कराने में अपना योगदान दिया। श्री मदान ने कहा कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता है ,जो लड़ा नहीं वह जीता नहीं।

देवी गीतों को सुनने एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए एसईसीएल जमुना कोतमा, हरदेव क्षेत्र, चिरमिरी क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रेड यूनियन के लीडर लाल बहादुर जयसवाल के द्वारा किया गया।

 


धर्म, आध्यात्म, योग, ट्रैकिंग बना अमरकंटक की पहचान


एसटीपी निर्माण , नर्मदा संरक्षण सरकार के लिये बड़ी चुनौती


( मनोज कुमार द्विवेदी --- अनूपपुर- मप्र )


अनूपपुर/अमरकंटक :- कुछ महीने पहले तक पवित्र नगरी अमरकंटक और नर्मदा संरक्षण को लेकर यहाँ हुई एक हाई प्रोफाइल बैठक में तमाम चिंताए जाहिर की गयी थीं। पर्यावरण - संस्कृति संरक्षण को लेकर देश - प्रदेश में चिंतन - चिंताओं का दौर लगातार चलता ही रहता है। धर्म और आध्यात्म की पवित्र नगरी अमरकंटक में राजनैतिक गतिविधियों को लेकर भी कोई बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं रही है। इस हिसाब से नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर अमरकंटक महोत्सव 2023 एक शीतल फुहार सी लेकर आया है। तीन दिवसीय यह समारोह जिस विशुद्ध गैर राजनैतिक परिवेश में व्यवस्थित, शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है ,यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं, भक्तों, साधु - संतों एवं तमाम मन्दिरों से जुड़े पुजारियों ने संतोष जाहिर किया है। यह कहा जा सकता है कि नर्मदा ,सोन ,जोहिला जैसी प्रमुख नद - नदियों के उद्गम के साथ धर्म, आध्यात्म, योग, ट्रैकिंग पवित्र नगरी अमरकंटक की प्रमुख पहचान बन गया है।*

      कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के मार्गदर्शन एवं जन प्रतिनिधियों, स्थानीय साधु - संतों , मन्दिर के पंडों‌- पुजारियों, समाजसेवियों , पर्यावरणविदों, पत्रकारों के सुझावों पर बेहतर नर्मदा उद्गम मन्दिर ट्रस्ट, स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन द्वारा कुशल क्रियान्वयन का प्रतिफल  अमरकंटक महोत्सव 2023 को माना जा रहा है। 

27 - 28 जनवरी को मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक फुन्देलाल सिंह, नगर परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर सुश्री मीना ,पुलिस अधीक्षक राजेश पंवार सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में सभी तय कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुए। शोभायात्रा, नर्मदा पूजन, महा आरती,हवन, भजन, भंडारा, योग ,ट्रैकिंग ,सांस्कृतिक आयोजन सब कुछ व्यवस्थित । कुछ वर्षों से अमरकंटक महोत्सव पर राजनैतिक कुदृष्टि का असर जो लोग देख पा रहे थे , 2023 का यह आयोजन उससे बिल्कुल मुक्त दिखा। आयोजन को लेकर अमरकंटक के एक ख्याति लब्ध संत ने टिप्पणी की कि नर्मदा ही अमरकंटक की प्रमुख पहचान हैं। उनकी कृपा से देश फल फूल रहा है। इसलिए नर्मदा जी और अमरकंटक की शुद्धता, पवित्रता स्वच्छता से ही संभव है। यह स्वच्छता शारीरिक, मानसिक, वाचिक,कार्मिक होना चाहिए ।

    2023 अमरकंटक महोत्सव से खुश यहाँ के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि जिला प्रशासन और स्थानीय आश्रमों- मन्दिरों, ट्रस्ट की योजना का उत्कृष्ट क्रियान्वयन है इस वर्ष का पर्व। पूर्णतः धार्मिक, आध्यात्मिक , सांस्कृतिक और परंपराओं से ओतप्रोत । यह आने वाले वर्षों के लिये अनुकरणीय उदाहरण होगा।

*माँ नर्मदा की भव्य शोभा यात्रा---* 

पवित्र नगरी अमरकण्टक में नर्मदा जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ माँ नर्मदा के उद्गम मंदिर से मां नर्मदा की सुसज्जित झांकी की शोभा यात्रा निकाल कर की गयी। माँ नर्मदा मन्दिर, उद्गम स्थल एवं मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों की माला से सुन्दर आकर्षक ढंग से सजाया, संवारा गया है। माँ नर्मदा के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें माँ नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। शोभायात्रा में  जन प्रतिनिधि , परिक्रमावासी, सामाजसेवी , आश्रमों, मंदिरों के साधु-संत, पुजारी, व्यापारी, महिलाएं,  लोक कलाकार तथा बैण्ड पार्टी के साथ ही नर्मदे हर की तख्ती लिए श्रृद्धालु भक्तों ने उत्साह, उमंग के साथ सहभागिता की है।

*नर्मदा स्वरुपा कन्या पूजन*  

नर्मदा जी का उद्गगम् अमरकंटक से हुआ है। यहां उनका बाल्य स्वरुप माना जाता है। परंपरागत रुप से इस वर्ष भी अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2023 में नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में माँ नर्मदा जन्मोत्सव पूजा-अर्चना , हवन उपरांत कन्या पूजन किया गया। 

251 कन्याओं का विधिवत पूजन  पश्चात कन्या भोज भी कराया गया। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने सभी आयोजनों से पूर्व कन्या पूजन की परंपरा शुरु की थी। जिसका पालन अमरकंटक महोत्सव में भी किया गया।

*ट्रेकिंग से पर्यावरण दर्शन---*

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में पर्यावरण और प्रकृति को नजदीक से देखने ,समझने के लिये  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ ट्रेकिंग की गतिविधियाँ आयोजित की गयी ।     

     प्रतिदिन सुबह नर्मदा नदी के तट पर मैकल पार्क में योगाभ्यास तो वहीं अमरकंटक की वादियों में चार रूटों पर प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक ट्रेकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया । वन विभाग द्वारा शम्भुधारा से पंचधारा, पंचधारा से कपिलधारा, कबीर चबूतरा से धोनीपानी एवं धोनीपानी से सोनमूँड़ा .... इन चार रूट में प्रतिदिन ट्रेकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ट्रेकिंग गतिविधि विशेष रूप से युवाओं को आकर्षित कर रही है। 

*योग---* वहीं तीन दिन तक प्रात: योगाभ्यास में युवाओं के साथ नागरिकों ने भी शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लेते दिखे ।

*मुख्यमंत्री ध्यान दें---*

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अमरकंटक आगमन हो रहा है।  उनके लिये अमरकंटक में एसटीपी का निर्माण , मिनी स्मार्ट सिटी के शेष कार्य की पूर्णता बड़ा चैलेन्ज हैं। नर्मदा की स्वच्छता और पर्यावरण का संरक्षण उनके लिये कितना महत्वपूर्ण है ,यह कुछ माह पूर्व अमरकंटक में स्वयं उनकी उपस्थिति में राष्ट्रीय प्रचारक श्री सुरेश सोनी, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल, श्री भूपेन्द्र यादव, श्री सुहास भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, उच्चाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक से परिलक्षित हो चुका है। 

2021 मे मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में ही प्रतिदिन एक पौधा रोपने का जो भागीरथी संकल्प लिया था ,वह पुनीत कार्य आज भी सतत जारी है। हजारों लोगों के लिये वह अनुकरणीय उदाहरण बन चुका है। 

      इसी बैठक में उन्होंने अमरकंटक से यू के लिप्टिस के उन्मूलन का जो निर्देश दिया गया था, उसका प्रभाव दिख रहा है। विगत कुछ माह में भुण्डाकोना -- अमरकंटक मार्ग के दोनों ओर इस पर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर सोनिया मीणा एवं जिले के पूर्व वन मण्डलाधिकारी श्री कलीम ने प्रभावी कार्य किया है। बड़े हिस्से के लिप्टिस को समूल नष्ट करके वहाँ अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गये हैं। जबकि शेष हिस्से के यू के लिप्टिस का उन्मूलन किया जा रहा है। जल और पर्यावरण संरक्षण के लिये यह इस क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि है।

      पवित्र नदी में नगर की गन्दगी का अनवरत गिरना चिन्ता का विषय है। यदि मुख्यमंत्री श्री चौहान अमरकंटक सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों की नदियों में मानव जनित गन्दगी का प्रवाह रोक पाए तो इससे श्रद्धालुओं के आशीर्वाद सहित आने वाली पीढियों के लिये सच्चे नर्मदा रत्न साबित होंगे।


शिक्षाविद गिजूभाई  सम्मान 2023 राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक


रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में किया गया भव्य स्वागत


अनूपपुर :-  बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिला अनूपपुर से अनेकों शिक्षक राज्य स्तरीय शिक्षाविद् गिजूभाई सम्मान 2023 में चयनित होकर शिक्षा मंत्री के हाथों से सम्मनित हुए। यह कार्यक्रम शुजालपुर जिला शाजापुर में आयोजित हुआ था। जिसका आयोजन शिक्षक संदर्भ समूह राज्य ईकाई भोपाल द्वारा किया गया था।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए शिक्षक संदर्भ समूह जिला अनूपपुर के जिला समन्वयक राम कुमार राठौर  बताएं कि मध्य प्रदेश में शिक्षक संदर्भ समूह का गठन किया गया है जो कई वर्षों से बसंत पंचमी को विद्यालय दिवस मनाते हैं तथा पूरे सत्र एक नई योजना के साथ विद्यालय में काम  करते हैं। इस  समूह  नन्हे बच्चों में गिजुभाई वाघेला के आदर्शों के अनुसार खेल खेल में शिक्षा बाल मनुहार बच्चों को शिक्षा की अनेक आयामों से जोड़कर बहुमुखी प्रतिभावान बनाने का प्रयास किया जाता है इस समूह के शिक्षक मुख्य रूप से *मेरी शाला मेरी पहचान* थीम को लेकर काम करते हैं जिसमे जो जहां भी सेवा देते हैं वह विद्यालय ही शिक्षक की पहचान बन जाए इस तरह से प्रयत्नशील रहते हैं। इसी क्रम में अनूपपुर जिले से कुल 15 शिक्षक मेरी शाला मेरी पहचान के अंतर्गत अपनी आनंद यात्रा लिखित रूप से प्रस्तुत कर राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त किए हैं। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुख्य अतिथि में तथा शिक्षक संदर्भ समूह के राज्य समन्वयक डॉक्टर दामोदर जैन के  कर कमलों से दिनांक 27 जनवरी 2023 को सीएम राइज शारदा उत्तर माध्यमिक विद्यालय शुजालपुर जिला शाजापुर में सम्मान प्राप्त किए। आपको बता दें कि माननीय शिक्षा मंत्री जी इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं। सम्मान प्राप्त करने वाले  उपेंद्र मिश्रा, लखन सिंह धुर्वे, हीरालाल बैगा, धीरेन्द्र नारायण चतुर्वेदी, कन्हैया लाल केवट, अमित शुक्ला, नर्मदा प्रसाद शुक्ला, दासारत बुनकर तथा  सूरजभान सिंह का  रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इसके पूर्व भी इसी सत्र में 20 दिसंबर 2022 को विधानसभा भवन में माननीय विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के कर कमलों से अनूपपुर जिले के 6 शिक्षक सम्मानित हुए थे जिसमें डॉक्टर श्रीमती अंजली सिंह, डॉ नरेंद्र पटेल, उत्तम कुमार साहू, संतोष कुमार यादव, संजय कुमार पांडे और शैलेंद्र कुमार पाटिल शामिल है।


अपने जन्मदिवस पर अपने नाम से पौधारोपण कर करें वनों का संरक्षण-फुंदेलाल मार्को


अनूपपुर  :- वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोरसी बीट अंतर्गत सेमरवार जलाशय परिसर में शास,उत्तर माध्यमिक विद्यालय गोरसी के छात्र-छात्राओं की सहभागिता पर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फु़ंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि बच्चे अपने जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण कर मां -पिता की तरह उन पौधों का संरक्षण करने करें ताकि हमारे पूर्वजों की की तरह हम भी अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ रखने मे सहायक बन सके,उन्होंने कहा कि वनों से हमें शुद्ध पर्यावरण के साथ विभिन्न तरह के फल व औषधियां प्राप्त होती है जिनसे हमारा जीवन चल रहा है, कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी एवं प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर विवेक सिंह ने बच्चों से कहा कि शासन का उद्देश्य है कि अनुभूति के माध्यम से बच्चों में वन,वन्यप्राणियों के साथ पर्यावरण,जैव-विविधता में जागरूकता लाई जाए बच्चे आने वाले समय के भविष्य हैं वर्तमान समय में घटते वनों के कारण भविष्य में मनुष्य के साथ अन्य सभी को पर्यावरण की शुद्धता से जूझना पड़ सकता है जिससे बचने के लिए वनों का संरक्षण किया जाना आवश्यक है,इस दौरान अनूपपुर जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह, पीटीआई श्री मिश्रा,श्रीमती मीना राठौर एवं अन्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखकर वन,पर्यावरण को बचाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम दौरान छात्र-छात्राओं को गोरसी बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ,283 एवं पी,एफ,282 मे भ्रमण कराते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी कुमार सोनी एवं परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा ने राजस्व एवं वन क्षेत्र की सीमाओं में बनाए गए मुनारा,पशु औरोधक खंती के संबंध में बताया तथा ग्रीष्म काल में विभिन्न कारणों से वनों में लगने वाली ,आग जिससे वनो तथा वनों में रहने वाले वन्यजीवों,जीव-जंतुओं को नुकसान होता है को रोकने की बात कही,इस दौरान अनुभूति कार्यक्रम के प्रेरक एवं मास्टर ट्रेनर संजय पयासी एवं शशिधर अग्रवाल ने वनों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों के बारे में बताते हुए पेड़-पौधों से मिलने वाले औषधियों एवं फलों की जानकारी,दीमक का घर के निर्माण के साथ सामान्य एवं जहरीले सर्पों के बारे में बताते हुए  सर्प हमारे मित्र हैं दुश्मन नहीं को बताया गया,बच्चों को सेमरवार बांध का अवलोकन कराते हुए पानी का संरक्षण-पानी में पाए जाने वाले जीव-जंतुओं,पक्षियों की जानकारी दी गई, वन भ्रमण दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को की उपस्थिति में सभी से 5 मिनट का ध्यान कराया गया जिस दौरान विभिन्न प्रजाति के पक्षियों-चिड़ियों की आवाजों का आभास सभी ने किया क्षेत्र के आदिवासी एवं अन्य ग्रामीण जनों को तेंदूपत्ता,महुआ,डोरी एवं अन्य तरह की वनोपजो के संग्रहण करने एवं उनसे होने वाले आर्थिक लाभों के बारे में अवगत कराया गया,कार्यक्रम दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गीत,नृत्य प्रस्तुत किया इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदाय किया गया,वन वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विजय सिंह राठौर, परिक्षेत्र सहा,गोरसी शिवचरण

पुरी,परिक्षेत्र सहा,जैतहरी आर,एस,सिकरवार,परिक्षेत्र सहा, वेंकटनगर आर,एस,शर्मा के साथ वन परिक्षेत्र जैतहरी के वनरक्षक, सुरक्षाश्रमिक एवं ग्रामीण जन सम्मिलित रहे हैं। 

रिपोर्ट-शशिधर अग्रवाल अनूपपुर


संविदाकर्मियों की मांगों पर सरकार करे विचार -- मनोज द्विवेदी


 राजनीति का अखाड़ा ना बने आन्दोलनकारियों का मंच


अनूपपुर :-  जिला मुख्यालय मे नियमितिकरण और संविलियन की मांग को लेकर आन्दोलन रत विद्युत एवं स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए उनसे किसी राजनीति का हिस्सा ना बनने की अपील करते हुए भारत विकास परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने कहा है कि आन्दोलनरत सभी संगठनों के लोगों को सरकार पर भरोसा करते हुए अपनी मांगें जरुर उठाना चाहिए । अन्तत: उनकी सभी मांगो को सरकार ही पूरा करेगी। श्री द्विवेदी ने जिला मुख्यालय में विद्युत कर्मचारियों के आन्दोलन स्थल पर मंगलवार की दोपहर पहुंच कर उनकी सभी मांगों को अपना समर्थन देते हुए प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग दोहराई। उन्होंने आन्दोलनरत सभी संविदा कर्मियों से अपील की कि सभी वाजिब मांगों को पूरा करने के लिये कर्मचारियों के सभी संगठन अपने बूते सरकार से बात करें , आन्दोलन करें ,धरना - प्रदर्शन करें। लेकिन इसके लिये किसी राजनैतिक दल को अपना कंधा उपयोग ना करने दें। राजनैतिक दखल से आन्दोलन का स्वरुप विवादास्पद हो जाता है। मांगों पर सरकार को ही कदम उठाना है ,वही निर्णय करेगी। सरकार पर ही भरोसा करना होगा।

   उल्लेखनीय है कि  विभिन्न मांगो को लेकर जिले भर मे अलग - अलग संगठन आन्दोलन कर रहे हैं‌। विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने जहां नियमितीकरण व संविलियन को लेकर मोर्चा खोल दिया है,  वहीं मेडिकल लैब टेक्नीशियनों का अनिश्चितकॉलीन हड़ताल आज भी जारी है। संविदा कर्मियों के नियमितीकरण व आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलियन को लेकर 21 जनवरी से जारी प्रदेशव्यापी हड़ताल लगातार आज भी जारी है। पहले दिन जहां जिले भर के विद्युत कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने एकत्रित होकर आन्दोलन कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी जिला चिकित्सालय के सामने धरने पर हैं।

विद्युतकर्मियों की मांगों को  जायज बताते हुये समर्थन देकर उनके साथ मैदान मे यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर संगठन ने भी ताल ठोंक दिया है। इससे पहले विद्युत कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकालते हुए अनूपपुर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपने के दौरान यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर संगठन के जिला संयोजक जितेंद्र गुप्ता, बीपी पटेल, जाकिर हुसैन, संविदा एवं आउट सोर्स संगठन के जिलाध्यक्ष एलएन सोनवानी, खीर सागर पटेल, सुनील पटेल, आउटसोर्स संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील जी समेत जिले भर के सभी संविदा और आउटसोर्स अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर

मेडिकल लैब टेक्नीशियनों का 1 अनिश्चितकॉलीन हड़ताल निरंतर जारी है। समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हैल्थ सर्विसेस) द्वारा 13 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने धरने पर बैठे हुये है। जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया कि सरकार उनकी 13 सूत्रीय मांगो का निराकरण ना करते हुये हमें अनसुना कर रही है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 13 सूत्रीय मांगो में पदनाम परिवर्तन, वेतनमान का पुन: निर्धारण, नियत समय पदोन्नति, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितिकरण, प्रदेश समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिटेट कर ग्रेड पे 2800 एवं लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 कये जाने, नियुक्ति दिनांक से ही 100 प्रतिशत वेतन के साथ सुविधाएं व भत्ते दिये जाने, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती, लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ाने के अवसर, रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचो के साथ लैब चलाने की अनुमति, लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुन: समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित की जानी चाहिए एवं प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नही करते हुये नियमित पदो पर भर्ती किये जाने की मांग की गई है। मंगलवार को ही यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंजीनियर संगठन के जिला पदाधिकारियों व कार्यपालन अभियंताओं ने मंगलवार को हड़ताल स्थल पर पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन दिया है।


विभिन्न आयोजनों को दृष्टिगत रख कलेक्टर ने अवकाश पर लगाया प्रतिबंध 


अनूपपुर :-  गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी तथा 27 से 29 जनवरी तक आयोजित अमरकंटक नर्मदा महोत्सव तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के 29 जनवरी को मुख्यमंत्री जन सेवा के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करने व 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2023 को भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री जी के अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर-कमिश्‍नर कांफ्रेंस आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आदेश जारी कर सभी जिला अधिकारियों को उक्त अवधि में अवकाश में नही रहने और न ही मुख्यालय से बाहर जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।


आबकारी वृत्त राजनगर के बिजुरी क्षेत्र में अवैध मदिरा के 6 प्रकरण दर्ज  


अनूपपुर :-  जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि आबकारी विभाग के अमले द्वारा वृत्त राजनगर के बिजुरी क्षेत्र में मध्यप्रदेष आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। कार्यवाही में लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 135 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

 


जनसुनवाई में आए आवेदनों की जिपं. सीईओ ने की सुनवाई 


अधिकारियों को मौके पर दिए कार्यवाही के निर्देश      

   

अनूपपुर :-  आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा आवेदन के संबंध में मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 35 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।                 

जनसुनवाई में ग्राम इटौर, थाना करनपठार के प्रमोद सिंह ने उनके पिता की भूमि को बिना पंजीकृत विक्रय पत्र के फर्जी तरीके से नामांतरण कराए जाने, वार्ड क्र. 10 विकासनगर कोतमा के सत्यनारायण गुप्ता ने भूसे (पशुचारा) की राशि का भुगतान कराने, जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत पिपरिया निवासी महेश प्रसाद पटेल ने ग्राम पंचायत पिपरिया में हो रहे सड़क निर्माण में पाईप (ढोला) लगवाए जाने, वार्ड नं. 8 पसान की श्रीमती अरुणा देवी ने उनके पट्टे की भूमि को नगरपालिका परिषद पसान द्वारा स्टाप डेम हेतु अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने, जनपद जैतहरी के ग्राम चिल्हारी के ग्रामीणों ने ग्राम चिल्हारी में तीन फेस बिजली बन्द हो जाने पर कृषि सिंचाई एवं डी.एल. विद्युत प्रभावित हो जाने, ग्राम पकरिहा (कोठी) थाना बिजुरी के भैयालाल साहू ने उनके पट्टे की भूमि का गलत नक्‍शा तरमीम किए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम सिवनी की कौषल्या बाई ने भूमि संबंधी अपील प्रकरण के आदेश का पालन कराए जाने संबंधी, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बघर्रा निवासी विजय सिंह ने भूमि पर अवैध कब्जा से अनावेदक को बेदखल करने संबंधी, तहसील अनूपपुर के ग्राम भोलगढ़ निवासी शांतिबाई पटेल ने बटनवारा के आधार पर प्राप्त भूमि दिलाए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम कोदैली निवासी सूरज जोगी ने पाला मारने से अलसी की फसल खराब होने का मुआवजा दिलाए जाने, ग्राम पंचायत पोंड़ी मानपुर के उप सरपंच ने शासकीय आराजी से अतिक्रमण हटाए जाने बावत्, तहसील जैतहरी के ग्राम सिवनी के दुर्गेश विश्‍वकर्मा ने पुस्तैनी भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जा के विरूद्ध कार्यवाही करने, ग्राम बरबसपुर निवासी प्रेमबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम मेड़ियारास के राधेश्‍याम कोल ने अंत्येष्ठि राशि दिलाए जाने, ग्राम मानपुर पोंड़ी के ददन टोला निवासी विसंभर धुलिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्‍त दिलाए जाने, ग्राम मेड़ियारास निवासी रामसुफल सोनी ने नाली निर्माण के कार्य को पूर्ण कराने, तहसील कोतमा के ग्राम चोड़ी निवासी लल्लू केवट ने भूमि के विक्रय में धोखाधड़ी कर पंजीयन कराने व प्रतिफल राशि न देने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की गई है।


छात्र-छात्राएं अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर करें विकास- जिपं. सीईओ श्री अभय सिंह ओहरिया 


ग्राम किरर एवं छीरापटपर में वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया अनुभूति कार्यक्रम


अनूपपुर :-  मध्यप्रदेश इको पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग के सौजन्य से अनूपपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत किरर एवं छीरापटपर में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छीरापटपर में बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने कहा कि बच्चे अपने आने वाले समय को सफल बनाने हेतु लक्ष्य तय कर अपना विकास करें। उन्होंने वन विभाग द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों से आने वाली पीढ़ियों के लिए वन तथा पर्यावरण का संरक्षण आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाए रखने की बात कही। इस दौरान किरर में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर के अपर सत्र न्यायाधीश श्री पंकज जायसवाल, श्री राजेन्द्र सेबतिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री महेंद्र उईके, न्यायिक दंडाधिकारी रामअवतार पटेल एवं उप वन मंडलाधिकारी राजेंद्रग्राम प्रदीप कुमार खत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए शुद्ध वातावरण हेतु वन तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के प्रयास करने की बातें कही। इस दौरान प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा के अधिकारी एवं वन परिक्षेत्र अनूपपुर के प्रभारी वन परीक्षेत्र अधिकारी विवेक सिंह ने बच्चों से वन तथा वन्यप्राणियों, पर्यावरण, जैव विविधता के संरक्षण करने की अपेक्षा की। दोनों स्थलों में अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर एवं प्रेरक संजय पयासी एवं शशिधर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को वन भ्रमण कराकर वनों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों की जानकारी देते हुए पेड़-पौधों से प्राप्त होने वाली औषधियों, वन्यप्राणियों, वन क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की पक्षियों एवं दीमक का घर, विभिन्न प्रकार के सामान्य एवं जहरीले सर्पों के साथ स्थल का महत्व के संबंध में जानकारी प्रदाय करते हुए बकान नदी के उद्गम स्थल से सोन नदी में मिलने की जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, कुर्सी दौड़, रस्सा खींच प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में वन, वन्य प्राणियों, पर्यावरण के संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई। इस दौरान किरर में एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर व शासकीय कन्या उच्चतर माध्य. विद्यालय अनूपपुर एवं छीरापटपर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक के साथ परिक्षेत्र सहा. किरर रिचर्ड रेगी राव, परिक्षेत्र सहा. अनूपपुर संतोष श्रीवास्तव, परिक्षेत्र सहा. फुनगा रमेश कुमार पटेल के साथ वन क्षेत्र अनूपपुर के वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिक कार्यक्रम में सम्मिलित रहे हैं।


 जैतहरी नगर परिषद चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नही 


7  वार्डो में भाजपा व 6 वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशी जीते वही 2 वार्डो में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है 


अनूपपुर  :- जिले के जैतहरी नगर परिषद में  15 वार्ड पार्षदो के लिए 20 जनवरी को हुए मतदान  का परिणाम आज 23 जनवरी को घोसित कर दिया गया,चुनाव के आए परिणामो में किसी भी दल को बहुमत नही मिला है भाजपा को 7 और कांग्रेस को 6 वार्डो में जीत मिली है वही 2 वार्डो में निर्दलीयों ने अपना परचम लहराया है । परिषद के गठन के लिए पूर्ण बहुमत किसी को नही मिला है वार्ड 9 और 3 से नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला व उपाध्यक्ष रवि राठौर ने जीत दर्ज की है ।


यह हुए विजयी


वार्ड क्रमांक-1 जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेस, 

वार्ड क्रमांक-2 ऋषभ कुमार शुक्ला भाजपा, 

वार्ड क्रमांक-3रविंद्र राठौर (रवि) भाजपा, 

वार्ड क्रमांक-4 कैलाश मरावी भाजपा,

वार्ड क्रमांक-5 बिट्टीवाई कोल भाजपा, 

वार्ड क्रमांक-6 नारायण दास मोटवानी निर्दलीय,

 वार्ड क्रमांक-7 सुनीता जैन भाजपा,

वार्ड क्रमांक-8 शकीला यास्मीन कांग्रेश, 

वार्ड क्रमांक-9 नवरत्नी शुक्ला भाजपा, 

वार्ड क्रमांक - 10 कविता राठोर कांग्रेस, 

वार्ड क्रमांक- 11 जानकी रजक कांग्रेश, 

वार्ड क्रमांक- 12 उमंग गुप्ता भाजपा, 

वार्ड क्रमांक-13 राजकिशोर राठौर कांग्रेश, 

वार्ड क्रमांक- 14 भूरी बाई भैंना निर्दलीय, 

वार्ड क्रमांक- 15 सविता राठौर कांग्रेस


जैतहरी नगर परिषद चुनाव की मतगणना कल 23 जनवरी को 


मतगणना की तैयारियां पूर्ण 


अनूपपुर :- नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के आम निर्वाचन के तहत 20 जनवरी 2023 को ईवीएम के जरिए संपन्न मतदान की मतगणना 23 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी में कि जाएगी। मतगणना प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार श्री शशांक शेंडे ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। मतगणना के लिए 15 टेबिल लगाई गई है,  मतगणना के लिए 15 गणना पर्यवेक्षक तथा 15 गणना सहायक के रूप में शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। रिजर्व के रूप में 3 अन्य टेबिल रहेगी, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी रिटर्निंग आफीसर एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग आफीसर तहसीलदार जैतहरी श्री शशांक शेंडे तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री टी आर नाग तथा पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे। मतगणना उपरांत विजयी घोषित उम्मीदवारों को  रिटर्निंग आफीसर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। 

  मतगणना स्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है



कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के 8 प्रकरण किए गए पंजीबद्ध


अनूपपुर :- आबकारी विभाग द्वारा वृत्त कोतमा तथा वृत्त राजेन्द्रग्राम में दबिश देकर अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान वृत्त कोतमा अंतर्गत 2 आरोपियों से लगभग 8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा वृत्त राजेन्द्रग्राम अंतर्गत लगभग 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 225 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत अवैध मदिरा के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत के निर्देशानुसार वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आबकारी आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान, एस.पी. पाण्डेय, दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव का योगदान उल्लेखनीय रहा।


रोजगार सृजन केंद्र अनूपपुर का शुभारंभ


नौकरी तलाशने के बजाय नौकरी देने वाला उद्यम का मालिक बनाने का अभियान


अनूपपुर :-  स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत रोजगार सृजन केंद्र का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुरेश जोशी भैया जी अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य पूर्व सरकार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विशिष्ट अतिथि, रतन सिंह डाबर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अनूपपुर, आभासी माध्यम से महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री प्रवीण जी, प्रान्त सह-कार्यवाह श्री उत्तम बनर्जी, प्रांत समन्वयक श्री आलोक सिंह चौहान, सह-समन्वयक सुश्री दीप्ति पयासी, श्री सोमेश गुप्ता, विभाग प्रचारक श्री राकेश द्विवेदी समेत कई गणमान्य नागरिक महाकौशल प्रांत के 21 जिलों से जुड़े हुए थे, इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उससे जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, समाजसेवी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे । 

कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण देते हुए शहडोल विभाग के विभाग संयोजक प्रो. (डॉ.) विकास सिंह ने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान युवाओं में नौकरी तलाशने की मानसिकता को बदलकर नौकरी देने वाला उद्यम का मालिक बनने की अग्रसर करने का अभियान है, रोजगार सृजन केंद्र अनूपपुर के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को उद्यमिता के विभिन्न आयामों जैसे 64-कलाओं आधारित सांस्कृतिक स्टार्टअप, सोलह सिंगार स्टार्टअप, हर्बल ब्यूटी - डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स फैशन एसेसरीज मातृशक्ति उद्यमिता, 108 जड़ी-बूटी आधारित हर्बल स्टार्टअप, मोटाअनाज आधारित 1008 भारतीय व्यंजनों का रेडी टू ईट स्टार्टअप, छप्पन-भोग खानपान उधमिता, 108 भारतीय मसाला स्टार्टअप, वनौषधि- आयुष स्टार्टअप, ट्रेडिंग, जनजातीय उधमिता, हथकरघा-बुटीक गारमेंट्स स्टार्टअप, हस्तशिल्प, गोबर उत्पाद, पूजन सामग्री स्टार्टअप, फूड प्रोसेसिंग स्टार्टअप, शिल्प एवं हथकरघा, डेयरी स्टार्टअप, बेकरी स्टार्टअप, महुआ स्टार्टअप, जैव उर्वरक, घरेलू / दैनिक उपयोग की वस्तुओं का स्टार्टअप, चमरा - फुटवियर, बायोप्लास्टिक, स्पोर्ट्स आइटम स्टार्टअप्स, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक स्टार्टअप, सेमीकंडक्टर - मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक स्टार्टअप,  नेचुरोपैथी एक्यूप्रेशर स्टार्टअप, संगीत एवं मनोरंजन उपकरण स्टार्टअप, रियल स्टेट सामग्री स्टार्टअप, 3डी प्रिंटिंग,  सौर ऊर्जा, बैटरी इलेक्ट्रिकल वाहन स्टार्टअप सहित उनके अभिरुचि के अनुसार उद्यम शुरू करने स्टार्टअप-उद्यमिता-पारिस्थितिकी-तंत्र को विकसित किया जायेगा।


आर्थिक विकेंद्रीकरण, सहकारिता आधारित उद्यमिता से स्वराज का मॉडल


प्रो. विकास सिंह ने आगे बताया कि प्रत्येक गाँव / जिला में उपभोक्ता आधारित दैनिक आवश्यकताओं की अधिकांश वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए उन्हीं गाँव / जिला में स्वदेशी उत्पादन, लोकल के लिए वोकल, सहकारिता आधारित  आर्थिक विकेंद्रीकरण पर बल दिया जा रहा है जिससे स्थानीय उत्पाद प्राथमिकता की श्रेणी में आ जाएगी। प्रत्येक गाँव / जिला में इमर्जिंग बिजनेस इकोसिस्टम को विकसित किया जायेगा जिसका उद्देश्य सहकारिता उद्यमिता के विश्वास को बढ़ावा देना, क्वालिटी कण्ट्रोल के अनुकूल माहौल तथा मार्केटिंग के स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है जिससे समाज के अंतिम छोर के युवा स्वावलंबी होंगे तभी सही मायने में भारत स्वावलंबी होगा।


अमृतकाल में 16-30 वर्ष के 38 करोड़ युवाओं को स्वावलंबी बनाने का अभियान


प्रो. विकास सिंह ने आगे बताया कि भारत के पास मौजूदा वक्त में 16  से 30 वर्ष के 38 करोड़ युवा-शक्ति का सामर्थ्य हैं तथा प्रत्येक वर्ष सवा करोड़ युवा रोजगार के लिए बाजार में आ रहे हैं। इनके रोजगार की पूर्ति अकेले सरकार या कंपनियां नहीं कर सकती हैं, इसके लिए स्वउद्यमिता को बढ़ावा देने को ध्यान में रखकर भाजपा आगे बढ़ रही हैं, युवाओं में उद्यमिता, स्वरोजगार व अर्थसृजन करने को एक जनआंदोलन बनाना प्रमुख उद्देश्य है, ज्ञात हो कि इस दिशा में मोदी सरकार तथा शिवराज सरकार के द्वारा उठाए जा रहे कदमों से ईंज आफ डूईंग बिजनेस की रैंकिंग में भारत ने प्रभावी बढ़त बना ली है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री आर एस डाबर ने बताया कि प्रदेश सरकार की अनेक योजनाएं संचालित हो रही है, मुख्यमंत्री उद्यमिता विकास योजना के माध्यम से जिले में उधमिता स्थापित कराने का लक्ष्य है। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्रोदय योजना, प्रधानमंत्री उद्यमिता योजना के तहत युवाओं को उद्यमिता स्थापित करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, उद्योग विभाग मध्य प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक भूमि के आबंटन के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है तथा वर्तमान में औद्योगिक भूमि पर्याप्त उपलब्ध है। जिससे आने वाले समय में जिले के युवा औद्योगिक भूमि आबंटित कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उद्यमी बनने के लिए बैंक को का अपना अपना बहुत सी योजनाएं हैं जिसमें डीपीआर के आधार पर बैंक से लोन प्रदान किया जाता है युवाओं को इसमें आगे बढ़कर बैंक से सहायता लेकर उद्यमी बनना चाहिए इसके लिए बैंक युवाओं की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं।


2030 तक गरीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य


जिला समन्वयक डॉ देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार इसप्रकार के अभिनव सबसे बड़े अभियान के लिए सामाजिक, शैक्षणिक व शासकीय योजनायें एक मंच पर आए हैं। जिसका उद्देश्य संपूर्ण भारत को गरीब मुक्त व हर हाथ को काम देना है। देश में गरीबी तथा बेरोजगारी एक राक्षस के रूप में खड़ी है, जिस तरह भगवान श्रीराम ने राक्षस का वध कर बुराई पर अच्छाई को स्थापित किया, उसी तरह प्रत्येक युवा में “स्व” का जागरण कर स्वावलंबी बनने से गरीबी और बेरोजगारी की समस्या का स्थायी समाधान मिल जायेगा। आनेवाले 25 वर्षों अमृतकाल यानी स्वाधीनता के 100 वर्ष होने तक विश्व के श्रेष्ठ राष्ट्रों में भारत स्थापित होगा इसके लिए युवाओं को “स्व के जागरण” के इस विजयरथ पर सवार होकर नौकरी कर नौकर बनने की मानसिकता को बदलते हुए उन्हें अपने स्वयं के उद्यम का मालिक बनने के लिए प्रेरित किया जायेगा तथा प्रत्येक युवा गरीबी पर विजय पाने का प्रण लेगा, इस सामूहिकता से निश्चिततौर पर भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष 2030 तक 10 ट्रिलियन डालर से ज्यादा हो जायेगा। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक डॉ देवेंद्र तिवारी, सहसमन्यवक श्री हरिओम ताम्रकार, मीना सोनी, विभाग संयोजक प्रो विकास, चिन्मय पांडे, गोविंद पांडे, आयन ब्रह्मा, मनोज द्विवेदी, पुष्पेंद्र कुमार नामदेव, मनीष कुमार नामदेव, दिनेश तिवारी, लवकेश, शिव कुमार पनिका, वीरभद्र सिंह, श्रीमती रश्मि खरे, पुष्पेंद्र मिश्रा, राजेश शिवहरे, सत्येंद्र कुमार पाटकर, पुष्पेंद्र कुमार, मेक चंद पारदी, सूर्यकांत गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, धीरज सिंह, दुर्गा प्रसाद, डॉ देवेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार पांडे, देवेंद्र पांडे, वीरेंद्र सिंह, राज नारायण द्विवेदी, चैतन्य मिश्रा, पंकज विष्णु मिश्रा, संतोष शर्मा, राकेश पांडे, सुदामा राम पांडे, भैया सिंह राठौर, धनंजय सिंह मार्को, राहुल राठौड़, रमेश सिंह राठौर, मंगल सिंह, रामप्रसाद उइके, शिव कुमार राठौर, पुष्पा पटेल, सविता जी समेत विभिन्न अनुषांगिक संगठन - स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, सहकार भारती, ग्राहक पंचायत, राष्ट्रीय सेवा भारती, भारतीय किसान संघ, भारतीय मज़दूर संघ, अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद (सेवा विभाग), वनवासी कल्याण आश्रम, भारतीय शिक्षण मंडल भारतीय जनता पार्टी, विकास भारती के कार्यकर्त्ता प्रत्यक्ष तथा आभासी माध्यम से उपस्थित थे। उपरोक्त  जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी  राजेश सिंह द्वारा दी गई।


तुर्राधाम डोला में किया गया सुंदरकांड और भण्डारे का  आयोजन 


अनूपपुर - जिले के डोला के तुर्रा धाम में 21 जनवरी को सुंदर कांड एवं भंडारे का आयोजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्रनाथ सिंह के द्वारा किया गया भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए स्थानीय लोगो के अलावा जिला मुख्यालय से भी श्रद्धालु तुर्रा धाम  पहुचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए और सुंदरकांड में शामिल होकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी । सुंदरकांड का आयोजन सुबह 11 बने से सुरु हुआ और शाम के 5 बजे तक चलता रहा लगभग तीन हजार लोगों ने तुर्राधाम पहुचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । स्थानीय श्रद्धालुओ के अलावा मुख्यरूप से भंडारे में अनुपपुर जिला पंचायत अध्यक्ष - श्रीमति प्रीति रमेश सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रमेश सिंह ,शहडोल जिला से घनश्याम जयसवाल-अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शहडोल, जिला पंचायत सदस्य -ललन सिंह, पुर्व जिला पंचायत शहडोल नरेन्द्र मरावी, रामखेलावन राठौर पुर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष -अनुपपुर, जीवेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोतमा, श्रीमति मनीषा सिंह के पति सरस्वती पाव पुर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष, पुर्व जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू,  डा व्ही पी एस चौहान , पुर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष -ज्ञानदेवी चौहान, अरुणेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश शुक्ला, विक्रमा सिंह इन्टक के प्रदेश संगठन मंत्री ,राजनगर के नगर अध्यक्ष जसवन्त सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, डोला नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति रेनू सुरेश कोल ,उपाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, आदि उपस्थिति रहे l




झूठी साबित हुई शिकायतकर्ता की शिकायत ,वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर की जांच


झूठी शिकायतों से परेशान ग्रामीण हुए लामबंद


अनूपपुर :- कोतमा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन कोटमी आर एफ 442 में जंगल भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जगदीश यादव पिता कधाई यादव तथा अन्य लोगों के द्वारा वन भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत स्थानीय निवासी हरिप्रसाद यादव के द्वारा कुछ ग्रामीणों को गुमराह करते हुए अनूपपुर जिला कलेक्टर एवं वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई गई थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा विकास सेठ के द्वारा शिकायत की जांच हेतु टीम गठित की गई जिसमें डिप्टी रेंजर जे डी धार्वे, अभिलाष सोनी वन विभाग के बीट गार्ड सोमपाल सिंह आकाश सोनी कुशल मानिकपुरी आशीष पांडे मनोज चौधरी के द्वारा मौके पर पहुंचकर वन विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण भवन निर्माण मुनारा निर्माण से संबंधित की गई शिकायत की जांच  ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों एवं शिकायतकर्ता की उपस्थिति में की गई , वन विभाग की जांच टीम के द्वारा मौके पर कक्ष क्रमांक आर एफ 442 से लगे हुए मुनारा क्रमांक 1 से 10 तक की जीपीएस निर्देशांक से मिलान किया गया, मौके पर जांच और बयानों में शिकायत झूठी पाई गई और मौके पर वन भूमि पर किसी प्रकार का कोई कब्जा किया जाना नहीं पाया गया।


दर्ज हुआ बयान


ग्राम पंचायत धुरवासिन के कोटमी  के कक्ष क्रमांक आर एफ 442 में किए गए अवैध निर्माण और कब्जे की शिकायत की जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम के समक्ष शिकायत पत्र में जिन लोगों के हस्ताक्षर दर्ज किए गए थे उन सभी व्यक्तियों को बुलाकर मौके पर उनका बयान लिया गया शिकायत पत्र में किए गए हस्ताक्षर को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने साफ तौर पर इंकार कर दिया कि उन्हें झांसा देकर शिकायत पत्र पर गलत हस्ताक्षर करा लिया गया उनके द्वारा गांव के ही हरि प्रसाद यादव के द्वारा यह कहकर शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया कि वन विभाग की समिति का गठन हो रहा है जिसमें सभी का नाम दर्ज होना है ऐसा झूठ बोलकर झूठी शिकायत पर हस्ताक्षर करा लिए गए, शिकायत पत्र में हस्ताक्षर किए गए व्यक्ति गेद लाल यादव राम सिंह लालमणि यादव तथा अन्य लोगों ने मौके पर हरिप्रसाद यादव के द्वारा किस तरह से गुमराह करके झूठी शिकायत में हस्ताक्षर कराया गया अपने बयान के माध्यम से सभी लोगों ने वन विभाग की टीम के समक्ष अपनी बात रखी।


मुनारा और अवैध अतिक्रमण की हुई जांच


शिकायतकर्ता के द्वारा आर एफ 442 जंगल भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण तथा मनमानी तरीके से बनाए गए वन विभाग के मुनारे  की गई जांच के दौरान शिकायत निराधार पाई गई और यहां पर शिकायतकर्ता के द्वारा अनावश्यक रूप से स्थानीय ग्रामीणों को परेशान किए जाने का आरोप उपस्थित ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता के ऊपर लगाए हैं।


घरेलू विवाद के कारण की गई शिकायत


मौके पर पहुंची वन विभाग की जांच टीम के समक्ष उपस्थित दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई कि गांव के ही रहने वाले हरिप्रसाद यादव के द्वारा उनके परिवारिक विवाद चल रहे हैं और अपने परिवारिक विवाद के कारण झूठी शिकायतें हरिप्रसाद यादव के द्वारा जगदीश प्रसाद यादव के खिलाफ की जा रही हैं और उसके साथ ही अन्य लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है जबकि वन विभाग की भूमि पर ना तो किसी का मकान बना है और ना ही किसी का कब्जा है लेकिन निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए हरिप्रसाद यादव इस तरह की हरकतें लगातार गांव में कर रहा है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं


इनका कहना है


शिकायत मिलने के पश्चात हमारे द्वारा जांच टीम गठित की गई मौके पर जांच उपरांत पाया गया कि शिकायतकर्ता के परिवारिक विवाद चल रहा हैं और वह गलत शिकायत कर लोगों को परेशान कर रहा है मौके पर वन विभाग की भूमि पर कोई भी कब्जा नहीं पाया गया और मुनारा से संबंधित शिकायत भी गलत पाई गई।


 विकास सेठ 

रेंजर वन परीक्षेत्र कोतमा


हमारे द्वारा मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता ,गवाहों , ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता के बीच शिकायत पत्र की जांच की गई जो निराधार पाया गया।


जेडी धार्वे

डिप्टी रेंजर  वन परिक्षेत्र कोतमा।


मुख्यमंत्री संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगता कप में  अनूपपुर थका कब्ज़ा


बालक ,बालिका दोनों वर्ग में अनूपपुर  ने जीता मैच


अनुपपुर :- मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वालीवाल खेलकूद प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले की टीम बालक और बालिका दोनों वर्ग में विजेता रही है दिनांक 20 एक 2023 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम शहडोल में किया गया था जिसमें शहडोल जिला अनूपपुर जिला उमरिया जिला और डिंडोरी जिला की टीमों ने भाग लिया था जिसमें बालक वर्ग में अनूपपुर की टीम विजेता रही है जिसमें सहभागी खिलाड़ी सुभान सिन्हा ,शोएब अख्तर, साहिल अंसारी ,सागर घनश्याम, शेखर ,रुपेश, अंकित यादव ,शिवपाल, हिमांशु पांडे ,राजकुमार चौधरी, विजय मोगरे रहे हैं इसी तरह बालिका वर्ग में अनूपपुर की टीम विजेता रही है  जिसमें खिलाड़ी काजल पम्मी पटेल ,दीपिका, सोनल प्रतीक्षा खुशी, रागिनी राठौर, द्रोपती, तेरानी ,अनीता सिंह, साक्षी राही हैं इस प्रतियोगिता में कोच के रूप में  रामचंद्र यादव एवं सहायक कोच के रूप में दिनेश कुमार सिंह चंदेल रहे हैं इन खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन पर जिले के प्रभारी जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक राजन एवं जिला वालीबाल संघ के संरक्षक  लक्ष्मण राव ,अरुण कुमार सिंह ,आशीष त्रिपाठी ,पंकज अग्रवाल ,अध्यक्ष  चैतन्य मिश्रा ,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ,रामखेलावन राठौर संघ के  संरक्षक मंडल के दिनेश पटेल ,सचिव रामचंद्र यादव,उपाध्यक्ष अमित शुक्ल ,विनोद विंधेश्वरी प्रसाद पांडेय  ,सोमनाथ प्रचेता ,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी ,कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव ,सहकोषाध्यक्ष उमेश राय,सह सचिव दिनेश कुमार चंदेल ,मिथलेश सिंह नेताम ,सुमिता शर्मा ,हरिशंकर यादव सरिता शर्मा युवा खिलाड़ी अतुल यादव  जितेंद्र कुमार पनिका एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के  अजय मंडलोई खेलन प्रसाद कोल  पूरन सिंह श्याम एवं खेल से जुड़े खेल प्रेमी इत्यादि लोगों में इन खिलाड़ियों को बधाई दी है


स्व. सोनू सिंह चौहान  स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हो रहा है आयोजन


 जमुना कॉलरी  ने डोंगरहा  को 4-1 से हराया तो मेडियारास ने बरगवां को 3-0 से हराकर जीते अपने-अपने मैच  


    

 अनूपपुर :-  संभायुक्त राजीव शर्मा के पहल पर शहडोल संभाग के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में फुटबॉल को क्रांति स्वरूप देने के उद्देश्य से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत पटना कला  में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल प्रेमियों को शानदार फुटबॉल टूर्नामेंट देखने का अवसर मिल रहा है।स्व. सोनू सिंह चौहान  स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा दिन 20 जनवरी दिन शुक्रवार  को मिनी  स्टेडियम पटना कला  में खेले गए मैच में जमुना कॉलरी  ने डोंगरहा  को 4-1 से हराया तो मेडियारास ने बरगवां को 3-0 से हराकर जीते अपने-अपने मैच , दोनों ही टीमों के  द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए, जमुना कॉलरी ने डोंगरहा को 4-1 से हराकर अपना मैच जीता तो मेडियारास ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बरगवां  को 3-0 से हरा कर जीत अपने नाम की फुटबॉल टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में  लोकेश सिंह उपसरपंच, रामपाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह, नारायण सिंह,कृष्ण कुमार सिंह, अनिल सिंह वरिष्ठ खिलाड़ी, संजय सिंह वरिष्ठ खिलाड़ी, की  भूमिका रही,  आयोजक मण्डल यंग स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब पटना कला से देवी सिंह, प्रशांत सिंह, संजय सिंह, अभिषेक सिंह, मोहन सिंह, नारायण सिंह,धनंजय सिंह, संतोष सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, दुर्गेश सिंह, आशीष सिंह, रवि बैगा,अनिल सिंह,सुदीप सिंह,मनोज सिंह, शिवम  सिंह, आनंद सिंह, दिनेश सिंह,पुष्पेंद्र सिंह, पृथ्वीराज सिंह,सतीश सिंह, नितिन सिंह,सतवंत सिंह, निलेश सिंह, आशुतोष सिंह,अमन सिंह,करण सिंह, विकास प्रजापति,सुरेंद्र प्रजापति,विनय, चंद्रबली,  विकास, सूरज की भूमिका पूरे टूर्नामेंट में रहेगी, वहीं आयोजकों नें बताया कि कोरोनाकाल के बाद जिले में ऐतिहासिक रुप से होनें वाले इस टूर्नामेंट पर विराम लग गया था, आसपास के दर्जनों गांव  व नगर के हजारों खेल प्रेमियों के लिये यह एक उत्सव जैसा अवसर होता था जो अब फिर देखने को मिल रहा है। गौरतलब है, कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11,111 रुपये नगद चमचमाती ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 7,777 रुपये ट्रॉफी के सहित अन्य पुरस्कार भी रखे गये हैं। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय तमाम दिग्गज फुटबॉल  खिलाडी शिरकत करते नजर आ रहे है, अंत तक मैच का रोमांच बना रहता है। वहीं आयोजक मण्डल ने आसपास के क्षेत्रवासियों  व ग्राम वासियों से  फुटबॉल  टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।

 


अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन


 दिल्ली की टीम को हराकर भिलाई बनी विजेता


अनूपपुर/राजेंद्र ग्राम : - के कोहका मिनी स्टेडियम में चल रहे अंतराज्यीय माउली सरकार फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में  भिलाई छत्तीसगढ़ की टीम ने दिल्ली की टीम को 1-0 से हराकर फाइनल का खिताब जीत कर 51 हजार रुपए नगद एवं 5 फीट ऊंची चमचमाती ट्राफी अपने नाम किया दूसरे स्थान पर रहने वाली दिल्ली की टीम को 31हजार रुपए एवं ट्राफी से संतोष करना पड़ा।

इस टूर्नामेंट का शुरुआत 5 जनवरी को पुष्पराजगढ़ के क्षेत्रीय 32 टीमों के बीच शुरू हुआ था टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ा इसका स्वरूप बड़ा होता गया क्षेत्रीय 32 टीमों के बीच खेले गए मैचों से शीर्ष चार टीमों को अंतराज्यीय टूर्नामेंट के लिए चुना गया जिसकी शुरुआत 13 जनवरी को भिलाई छत्तीसगढ़ एवं मंडला मध्य प्रदेश के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें भिलाई की टीम 3-1 से जीत दर्ज कर पहली विजेता टीम बन कर उभरी और कई नामचीन टीमों को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया। इस टूर्नामेंट में भिन्न-भिन्न प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें संबलपुर उड़ीसा,मुंबई महाराष्ट्र, दिल्ली, महोबा उत्तर प्रदेश, भिलाई , कोरबा, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ मंडला, इटारसी, देवास मध्य प्रदेश जैसी टीमें प्रमुख रही।

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 18-1-2023 दिल्ली एवं क्षेत्रीय टीम कोहका के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम 3-0 से जीत कर फाइनल में जगह बनाई इस मैच के मुख्य अतिथि शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा एवं एडीजी शहडोल डी 0 सी0 सागर की मौजूदगी गरिमामई रही। इस अवसर पर शहडोल कमिश्नर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुष्पराजगढ़ में इस तरह के अंतर राज्यी फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों से खेलने का अवसर मिलता है जिससे उनके खेल का स्तर सुधरता है। क्षेत्रीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग कभी इस बात का अफसोस नहीं करना कि हम दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में पैदा नहीं हुए इसलिए हम कमजोर हैं आप लोग जीवनदायिनी मां नर्मदा के आंचल में पैदा हुए हैं और पुष्पराजगढ़ के खिलाड़ियों को तो पुष्प की तरह फूलना और फलना चाहिए इसलिए आप लोग अपने आप को किसी से कम मत समझिए।

आज दिनांक 20-1-2023 को खेले गए फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पंचायत ग्रामीण मंत्री राम खेलावन पटेल ने फाइनल मैच में खेलने वाली भिलाई एवं दिल्ली टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकार खेलों इंडिया के माध्यम से  खिलाड़ियों का भोपाल में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। वहां आप को फ्री कोचिंग और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव मदद किया जायेगा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके अच्छे खेल की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को प्रदेश एवं देश स्तर पर अपने खेल के माध्यम से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसके लिए जो भी सम्भव मदद होगी हम सरकार के माध्यम से कराने की पूरी कोशिश करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक जगतगुरु मऊली सरकार  जिनके सनरछण में लगातार तीन वर्षों से यह टूर्नामेंट हो रहा है उन्होंने कहा कि हम अपने फाउंडेशन केतहत सिर्फ एक फुटबॉल टूर्नामेंट ही नहीं करा रहे हैं बल्कि इसके माध्यम से शहर और गांव को एक साथ जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। 

इस कार्यक्रम में खेल के संरक्षक पूर्व ब्लाक जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, पुर्व विधायक सुदामा सिंह, पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य दरोगा सिंह , नरबदा सिंह,कोहका सरपंच सत्यनारायण,ताली सरपंच चन्द्रभान सिंह एवं क्षेत्र के लगभग दस हजार दर्शकों की भीड़ मौजूद थी


10 दिन में एक दर्जन चोरी की वारदातो को चोरों ने दिया अंजाम अब तक चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किया दस दस हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित


अनूपपुर :- जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में अपराधी लगातार पुलिस के लिए मुसीबत बने हुए हैं. बीते 1 सप्ताह में यहां 12 घरों में चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे चुके हैं इसके बावजूद अब तक यह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. नए मामले में गुरुवार की मध्य रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थानगांव के ग्राम डोंगरी टोला में चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ते हुए रुपए नगद सहित बर्तन एवं सोने चांदी के गहने पार कर दिए

गुरुवार की मध्य रात्रि डोंगरी टोला के हरि सिंह पिता अमीर सिंह के घर से 22 पीतल के बर्तन, 10 हजार रुपए नगद, दो सोने के लाकेट, एक चांदी का पायल चोरी कर लिया गया. इसी तरह गांव के ही संतोष सिंह पिता स्वर्गीय गोविंद के यहां पीतल के बर्तन तथा किराना सामान चोरी कर लिया गया. तीसरी वारदात गांव के ही रवि सिंह पिता बैजनाथ सिंह के यहां चोरों ने करते हुए घर में रखे हुए बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया.

तीनों ही घरों में चोरों ने रात्रि में गहरी नींद में सो रहे घर के लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया जिसके बाद बगल से लगे हुए सामान सहित अन्य सामान रखने वाले कमरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके 1 दिन पूर्व ग्राम बेलगांव में भी 4 घरों में चोरी हुई थी. साथ ही कुरजा तथा दलदल में सुने घर का ताला तोड़ते हुए लाखों रुपए के सामान चोरी किए गए हैं.


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किया दस दस हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित


बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 11.01.23 एवं 14.01.23 को घटित चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं उन्हें गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा चोरी के अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दस-दस हजार रुपये ईनाम उद्घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते हुए सभी फरार आरोपियों एवं पूर्व के प्रकरणों में फरार वारंटियो के विरुद्ध भी इनाम की उद्घोषणा की गयी है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा आमजन से अपील की गई है कि, चोरी की घटनाओं में  संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना निर्भीक होकर पुलिस को दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी एवं आप को पुरस्कृत भी किया जाएगा।


सबके हृदय में गुरुदेव के दर्शन -- स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती


ब्रम्हलीन शारदानंद महाराज जी को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि


अनूपपुर/अमरकंटक :- जब परमपूज्य श्री गुरुदेव ब्रम्हलीन हुए तो शुरु के कुछ दिन मन बहुत विचलित था। गुरुदेव के जाने के बाद मन को बहुत समझाया। लेकिन ये समझ आया कि किताबी और शास्त्रीय ज्ञान अलग है और व्यवहारत: अलग। जिस पर बीतती है ,वही समझ सकता है। लेकिन फिर गुरुदेव की शिक्षा ,उनके आदेशों का स्मरण हुआ। उन्होंने कहा था कि गीता में भगवान श्री कृष्ण के उपदेश ही सत्य हैं। तत्व ही गुरु हैं। यही तत्व ज्ञान है। संसार मिथ्या है  लेकिन गीता और तत्व ज्ञान ही शाश्वत है। अब लगता है कि हम आप सब में ,सभी के हृदय में गुरुदेव विराजमान हैं। अबआप सबके हृदय में मुझे परमपूज्य श्री गुरु देव के दर्शन हो रहे हैं। अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में 20 जनवरी, शुक्रवार को ब्रम्हलीन आदरणीय श्री शारदानंद सरस्वती जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पण हेतु आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं, शिष्यों ,गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए दैवी संपत मंडल के प्रमुख आचार्य आदरणीय स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज ने उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुजी के आदेशों , उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने के लिये मुझे

आपके कंधे, आप सबका साथ चाहिए। वनवासियों, जनजातीय बन्धुओं, पीड़ितों की नि: स्वार्थ सेवा ही हमारा ध्येय है। यहाँ एक 

वेद विद्यालय खोलने की उनकी मंशा थी , जिस पर कार्य किया जाएगा।  

स्वामी शारदा नन्द जी को याद करते हुए ,श्रद्धांजलि देते हुए बहुत भावुक और व्यथित हो गये स्वामी हरिहरानन्द  सरस्वती जी ने कहा कि महाराज जी की प्रेरणा है कि भगवत भजन के साथ दीन - हीन, असहायों, गरीब वनवासी बन्धुओं का सहयोग करो। उन्होंने लोगों से कहा कि परिक्रमावासियों की सेवा और कैसे बेहतर कर सकते हैं, यह सुझाव हमें दें। मैं परमपूज्य महाराज जी के चरणों में अपना सब कुछ अर्पित करता हूँ । उनके आदेशों को पूरा करने के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दूंगा । 

महाराज जी के सभी आदेशों और योजनाओं को पूरा करना है।

इससे पूर्व मंचासीन शांति कुटी के   

स्वामी रामभूषण दास जी महाराज ने स्वामी हरिहरानन्द जी,स्वामी राम राजेश्वरानंद, 

स्वामी नर्मदानंद जी,आचार्य अतुल कृष्ण दुबे, वंदे महाराज, नीलू महाराज, बंटी महाराज, नर्मदा मन्दिर के समस्त पुजारी गण, रामलाल रौतेल, सुदामा सिंह सिंग्राम ,मनोज द्विवेदी, उमेश पाण्डेय, अजय शुक्ला, योगेश दुबे, राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, राजेश पयासी, चैतन्य मिश्रा, अमित शुक्ला, रामगोपाल द्विवेदी, उमाशंकर पाण्डेय, श्रवण तिवारी,

आचार्य सुभेष शर्मन , पवन गर्ग,

डा गिरधारी अग्रवाल,राम अवतार जी,गुलाब खेतान ,गजानंद अग्रवाल के साथ अन्य हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस जिसने महाराज जी का सान्निध्य प्राप्त किया होगा वो वही  कहेगा कि महाराज जी सबसे अधिक प्रेम मुझसे ही करते थे। उनकी कथनी, करनी ,उनका व्यवहार हमारे लिये आदेश होती थी। वे सूर्य की तरह हमारे पथ प्रदर्शक थे। वे ब्रह्म स्वरुप में, नारायण स्वरुप में हमारे ईश्वर तुल्य रहेगें। वे हजारों वर्षों तक अपने शिष्यों, अपने भक्तों का पोषण ,पालन करते रहेगें। स्वामी नर्मदानंद जी महाराज ने कहा कि स्वामी हरिहरानन्द जी के रुप में परमपूज्य गुरुजी साक्षात् विराजमान हैं। आप जो आदेश देंगे वह गुरुजी के आदेश के रुप में सब के अनुकरणीय होगा। 

इससे पूर्व  माता नर्मदा की पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में 20 जनवरी , शुक्रवार को ब्रम्हलीन आदरणीय श्री शारदानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  परमपूज्य स्वामी श्री हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज की विशेष उपस्थिति में संपन्न इस श्रद्धांजलि एवं भण्डारा कार्यक्रम कई राज्यों के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रात: 8 बजे मैनपुरी के श्रद्धालुओं द्वारा सस्वर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। तत्पश्चात पूर्वान्ह 10 बजे से ब्रम्हलीन शारदानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मध्यान्ह 1 बजे देर शाम तक  भण्डारा प्रसाद का वितरण किया गया। महाराज जी के द्वारा सभी गरीबों और श्रद्धालुओं को कंबल वितरण किया गया।


जैतहरी नगरीय निकाय में निर्विघ्न व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान 


नगर सरकार चुनने जैतहरी के मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मताधिकार का प्रयोग


15 पार्षद पद के विरुद्ध 66 अभ्यर्थियों को मिले मत ईव्हीएम में हुए कैद


80.83 प्रतिशत हुआ मतदान  

   

अनूपपुर :-  जिले के नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए ईव्हीएम से मतदान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन में निर्विघ्न व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। समाचार लिखे जाने तक सायं 5 बजे तक 80.83 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई है। 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। मतदान मॉकपोल के पश्चात् प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। सुबह से मतदान करने मतदाता धीरे-धीरे अपने घरों से निकले। मतदान का क्रम सामान्य गति से चला। प्रातः 9 बजे तक 14.27 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 32.72 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 51.74 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 72.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 15 पार्षद पद के विरुद्ध 66 अभ्यर्थियों को मिले मत ईव्हीएम में कैद हो गए। मतदान करने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग करने खासा उत्साह नजर आया। मतदाताओं ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले मतदान के अमूल्य अधिकार का जिम्मेदारी से निर्वहन किया। 


शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने किया सतत् भ्रमण 

नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चैकस रखा गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी, रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार श्री शषांक शेण्डे, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, डीएसपी श्री मान सिंह टेकाम, थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक श्री के.के. त्रिपाठी, सेक्टर प्रभारी व सेक्टर अधिकारी ने मतदान के दौरान सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया। मास्टर ट्रेनर हरप्रसाद तिवारी, हेमन्त मिश्रा, एमआई रासदीन भी तैनात रहे। 

      

23 जनवरी को होगी मतगणना 

 

नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड पार्षद के आम निर्वाचन के मतों की गणना सोमवार 23 जनवरी 2023 को प्रातः 9 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. जैतहरी में की जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।

 


चीतल से टकराकर युवक घायल, मादा चीतल की मौत


अनूपपुर :- अनूपपुर -अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य किरर में वनचौकी के पास गुरुवार की रात मो,सा,से जा रहे एक युवक के सामने अचानक वन्यप्राणी चीतल के आ जाने से टकरा गया जिससे युवक घायल हो गया जबकि सिर व मुंह में गंभीर चोट आने पर चीतल की स्थल पर मौत हो गई,घटना की सूचना पर वन विभाग के द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया वहीं मृत मादा चीतल के शव को देर रात वनचौकी किरर में रखा गया ।


इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम बैगिंन निवासी अमलेश पिता स्व,बबर सिंह गोड़ उम्र 25 वर्ष जो अपने रिश्तेदार भूपेंद्र पिता उमेश सिंह उम्र 15 वर्ष के साथ डीलक्स मोटरसाइकिल क्र, MP18MS2079 से राजेंद्र ग्राम के बसनिहा गांव रिश्तेदारी में बरहो के निमंत्रण में जा रहा था तभी किरर वनचौकी के सामने  जंगल की ओर से गांव की ओर दौड़ कर जा रही एक मादा चीतल मोटरसाइकिल से टकरा गई जिससे गिरने पर युवक अमलेश को चोट आई वहीं सिर व मुंह में चोट आने पर मादा चीतल की घटनास्थल पर मौत हो गई,घटना की जानकारी पर परिक्षेत्र सहायक किरर आर,रेगी राव,बीटगार्ड किरर हरिशंकर महरा घायल युवक को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेज कर भर्ती कराया वहीं मृतक चीतल के शव को वनचौकी में सुरक्षित रखकर शुक्रवार को पशु चिकित्सक से मृत चीतल के शव का शव परीक्षण कराने बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।

ज्ञातव्य की वन परिक्षेत्र अनूपपुर के जमुड़ी एवं किरर वनबीट के मध्य से गुजरी शहडोल अमरकंटक मार्ग के दोनों ओर जंगल होने तथा जंगल में वन्यप्राणी चीतल की अधिकता होने से शाम-रात होने पर चीतलों एवं अन्य वन्यप्राणियों का समूह वन क्षेत्रों से निकलकर मुख्य मार्ग पारकर गांव की ओर आने एवं सुबह होने पर जाने के दौरान अक्सर वाहनों से टकरा जाते हैं जिससे वन्यप्राणियो के घायल एवं मृत्यु हो जाने की घटनाएं घटित होती रहती हैं इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों एवं वन्यजीव प्रेमियों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से वन्यप्राणियों के मुख्य मार्ग पार करने वाले चिन्हित स्थलों पर फेंसिंग वायर लगवाए जाने की अपेक्षा की गई किंतु इस विषय में विचार ना हो पाने के कारण वन्यजीव सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

 


आग ताप ने दौरान जलने से उपचार दौरान महिला की मौत



 अनूपपुर :- जिले के रामनगर थाना अंतर्गत पौराधार निवासी एक 45 वर्षीय महिला की आग से जलने के कारण उपचार दौरान शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई जिसकी सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच का शव का परीक्षण कराते हुए अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम पौराधार थाना रामनगर निवासी कमेश चौहान की 45 वर्षीय पत्नी श्रीमती फुलझरिया बाई जो विगत 15- 16 दिन पूर्व घर में ठंड के कारण आग तापने के लिए लगाई गई जिसमें वह आग ताप रही थी तभी अचानक गिर जाने से पेट व दोनों पैरों में जल गई रही जिसे उपचार हेतु बिजुरी चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया गया रहा की उपचार दौरान शुक्रवार की सुबह मृत्यु हो जाने की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर शव को शववाहन से घर तक छुड़वाया गया है तथा जांच प्रारंभ की है ।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget