सुदेश कुमार महोविया, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण व जितेन्द्र मिश्रा,कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग समेत 5 अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी किया शोकॉज नोटिस
जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर 5 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी
अनूपपुर :- मंगलवार 06 दिसम्बर को जिला स्तरीय जनसुनवाई में बिना सूचना के अनुपस्थित होने के कारण कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अनूपपुर के महाप्रबंधक सुदेश कुमार महोविया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री एम.के. एक्का, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा, लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री एन.के. परते तथा कृषि उपज मंडी अनूपपुर के सचिव रवीन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अनुपस्थिति के संबंध में जवाब 03 दिवस के अंदर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जवाब संतोषप्रद न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।