अमरकंटक में रेवांचल नांक आउट टूर्नामेंट सत्ताइस नव.से ग्यारह दिसंबर तक punlicpravakta.com


अमरकंटक में रेवांचल नांक आउट टूर्नामेंट सत्ताइस नव.से ग्यारह दिसंबर तक क्षेत्रवासी लेंगे क्रिकेट का आनंद


 श्रवण उपाध्याय (पत्रकार) 


   अनूपपुर/अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक छः के गुम्माघाटी क्रिकेट ग्राउंड में 27 नवंबर से 11 दिसंबर 2022 तक लगातार दो-तीन मैच प्रतिदिन क्रिकेट खिलाड़ियों/प्रेमियों व क्षेत्र - नगर वासियों के लिए बेहतर समय चालू हो चुका है । नर्मदांचल क्रिकेट समिति अमरकंटक ने क्रिकेट प्रेमियों/नगर वासियों से आग्रह की है की इस टेनिस बाल क्रिकेट प्रितियोगिता खेल समय में आकर भरपूर आनंद उठाएं । इस प्रतियोगिता में 16 टीम शामिल हो चुकी है जिन्हे जीत पर प्रथम पुरुस्कार 21,000 हजार , द्वितीय पुरुस्कार 11,000 हजार , मेन ऑफ द सीरीज 3,100 सौ व मेन ऑफ द मैच 1,100 सौ रुपए खिलाड़ी प्राप्त करेंगे तथा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच 501 रुपए नगद प्राप्त करेंगे , लेकिन सभी टीम को एंट्री फीस 1,100 सौ रुपए पहले अदा कर टीम में सामिल होना होगा । रविवार को गुम्माघाटी क्रिकेट मैदान में जोरदार उद्घाटन समारोह प्रारंभ हुआ । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अमरकंटक नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते रहे , जिन्हे पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में पधारे अन्य अतिथि में संत लवलीन महाराज धारकुंडी आश्रम , सचिन जी महाराज , अनुराग जी महाराज , थाना प्रभारी करंजिया हरिशंकर तिवारी , राधेश्याम उपाध्याय , विरु तंबोली , ऊषा पांडेय , पूर्व न.प.उपाध्यक्ष अमरलाल यादव , न.प.उपाध्यक्ष/एडवोकेट रज्जू सिंह नेताम , पार्षद दिनेश द्विवेदी , देवानंद खत्री , कल्पना सुरेश , प्रकाश द्विवेदी , सुखनंदन सिंह , शक्ति पांडेय , जोहान लाल , श्यामलाल सेन , आदि । आयोजक समिति ने सभी का सहृदय स्वागत में कान्हा तिवारी , संदीप उपाध्याय , अमित सेन , अजीत सेन , रजनीश सुरेश , कमलेश यादव , आनंद मांझी , कमेंटेटर मथुरा मिश्रा , अभिषेक द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी व अन्य साथी । 

रविवार को प्रथम मैच पोड़की (अनूपपुर जिला) और अंजनी (गौ.पे.मा.जिला) के बीच था । सभी खिलाड़ियों के मैदान में उतरने के पूर्व सभी अतिथि क्रिकेट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया तथा उनका उत्साह वर्धन किया फिर फीता काटकर , राष्ट्रगान हुआ फिर प्रथम बैटिंग मुख्य अतिथि चैन सिंह परस्ते व वॉलिंग थाना प्रभारी करंजीय हरिशंकर तिवारी ने कर क्रिकेट मैच की शुरूआत किया ।

दोनो टीमें मैदान में खूब पसीना बहाया पर अंतिम रिजल्ट विनर के तौर पर पोड़की टीम रही , कुल 84 रन का लक्ष्य देकर अंजनी टीम को 15 रन से मात देकर जीत हासिल की । पोड़की /अंजनी टीम में टास हुआ , अंजनी टीम टास जीतकर पोंडकी टीम को वेटिंग दी और अंजनी टीम फील्डिंग संभाली । पोड़की टीम 15 रन से जीत कर हंसते मुस्कुराते हुए अपने साथियों के साथ अगले मैच के इंतजार में वापस गई । यह मैच 15 ओवर का चला , 6 सर्किल ओवर का था  । इस मैच में पोड़की के साहिल ने  10 रन देकर 5 विकेट झटके और अपने बल्ले से 10 रन निकाले जिन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिनेश द्विवेदी , विरु तंबोली , श्रवण उपाध्याय के करकमलों से प्रदान किया गया । दूसरे दिवस छः टीम मैदान में उतर कर जोरदार क्रिकेट मैच खेला गया , जिनमे तीन टीम जीत हासिल की । इन तीनो टीमों के जोरदार खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच 501 रुपए प्रदान किया गया । अब अगला मैच आगे के दिवसों में चार टीमों के बीच खेला जाएगा जिसे देखने भारी भीड़ जुटने की आशंका जताई जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget