असामाजिक तत्वों से परेशान छात्राओं ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
अनूपपुर :- महिला अपराध को लेकर एक ओर जहां प्रशासन क कदम उठा रहा है इसके बाद भी समाज के अंदर गंदी मानसिकता वाले लोगों अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं अनूपपुर जिले के थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरा सकोला श्रमिक नगर क्षेत्र से बदरा स्थित विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में जो छात्राएं पढ़ने आती हैं उनके साथ रास्ते में असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़खानी की जाती है जिससे परेशान होकर आधा दर्जन छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ 4 नवंबर 2022 को थाना भालू माडा में पहुंचकर अपनी फरियाद थाना प्रभारी अजय पवार के समक्ष रखी। थाना प्रभारी ने तत्काल विद्यालय की छात्राओं की शिकायत पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए, इसके बाद छात्राओं की शिकायत पर थाना भालुमाड़ा पुलिस के द्वारा धारा 354 एसटी एससी एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की गई है। छात्राओं ने शिकायत में बताया कि जब वह घर से विद्यालय आना-जाना करती हैं तो उनके साथ ग्रामपंचायत श्रमिक नगर के रहने वाले 6 से 7 असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ छेड़खानी की जाती हैं जिससे उनका आना-जाना मुश्किल हो गया है कक्षा 9वी 10 वीं 11वीं में अध्ययनरत करने वाली छात्राओं की शिकायत को थाना प्रभारी भालूमाड़ा अजय पवार ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।