रिटायर्ड शासकीय सेवक अपने दीर्घकालिक अनुभव का लाभ समाज को प्रदान करें- एडीएम श्री सरोधन सिंह publicpravakta.com


रिटायर्ड शासकीय सेवक अपने दीर्घकालिक अनुभव का लाभ समाज को प्रदान करें- एडीएम श्री सरोधन सिंह


सेवानिवृत्त 28 शासकीय सेवकों का सम्मान कर वितरित किये गये पीपीओ


अनूपपुर : - शासकीय सेवा से अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सामाजिक जीवन की शुरुआत करने वाले सभी सेवानिवृत्त लोगों को अपने अनुभव का लाभ समाज और परिवार को देना चाहिये ताकि समय का बेहतर उपयोग हो सके और समाज भी दीर्घकालिक अनुभव ले सके। उक्त आशय के विचार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेंशन कार्यालय अनूपपुर के द्वारा पीपीओ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह मरकाम, सहायक कोषालय अधिकारी श्री शैलू वर्मा, श्रीमती रीना कोल, विश्वजीत सिंह पुसाम सहित सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने कहा कि शासकीय जिम्मेदारी के कारण समाज और परिवार को शासकीय सेवक ज्यादा समय नहीं दे पाते है, पर अब सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक उत्थान व पारिवारिक दायित्वों का  बेहतर निर्वहन किया जाना चाहिये। सामाजिक क्षेत्र में सेवा के विभिन्न अवसरों के द्वार खुले है। 

  इस अवसर पर एडीएम श्री सरोधन सिंह तथा जिला पेंशन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा शासकीय सेवा की अर्धवार्षिक आयु पूर्ण करने वाले 28 अधिकारी, कर्मचारियों को पीपीओ का वितरण किया गया। सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को शाल, श्रीफल तथा पुष्पहार द्वारा सम्मान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य, बेहतर स्वास्थ्य समृद्धि की शुभकामनाएं दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget