विद्यार्थी अपने लक्ष्य का निर्धारण सर्वप्रथम करें: एसडीएम विजय डेहरिया
अनूपपुर :- डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया ने शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के विद्यार्थियों से संवाद किया जिसमें बी.ए. प्रथम वर्ष एवं बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को विषय से संबंधित प्रश्न पूछे तथा उन्हें मार्गदर्शित भी किया । उन्होंने कहा कि आप सभी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आप सभी क्षेत्रों में सफल हो सकते है। सर्वप्रथम विद्यार्थी अपने लक्ष्य का निर्धारण करें एवं उसके अनुरूप तैयारी करें तभी हमको एक दिन सफलता मिलेगी। विद्यार्थी को पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया जैसे फेसबुक एवं इंस्ट्राग्राम आदि का कम से कम उपयोग करना चाहिए। जब भी हम पढ़ाई करे उस समय हमारा ध्यान केवल पढ़ाई में होना चाहिए । उन्होंने बताया कि विद्यार्थी किस तरह लोक सेवा आयोग की तैयारी कर प्रशासनिक अधिकारी बन सकते है। एसडीएम द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों द्वारा दिए गए। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 

 
