दो बाइक आपस मे टकराई , बाइक सवार दो युवक घायल
अनूपपुर :- दो बाइक के आपस मे टकरा जाने से बाइक सवार दो लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अनूपपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश सिंह पुत्र समय लाल गोंड (37) निवासी चकौडिया थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं मान सिंह गोंड दोनों पेंड्रा गए थे। वहां से अपने घर चकौडिया जिला शहडोल जा रहे थे। जैतहरी पेट्रोल टंकी के पास एक अज्ञात बाइक ने ठोकर मार दी। इसके कारण राकेश एवं मानसिंह दोनों ही बाइक से गिर कर बेहोश हो गए। तेज रफ्तार बाइक से टक्कर लगने की वजह राकेश सिंह के दोनों पैर एवं मानसिंह के सिर में गंभीर चोट आई हैं। उन्हें जैतहरी की तरफ से वापस आ रही एंबुलेंस की मदद जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया।
108 के ड्राइवर वीरू यादव ने देखा की दोनों ही युवक बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पड़े थे। उन्हें देखकर 108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने गाड़ी रोककर दोनों को जिला अस्पताल लाया। जहां उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मान सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।