भूमीगत खदान में कार्य कर रहें श्रमिक के उपर गिरी कोल छत,मौके पर मौत मजदूरों ने प्रबंधन पर लगाये आरोप,जांच की मांग publicpravakta.com


भूमीगत खदान में कार्य कर रहें श्रमिक के उपर गिरी कोल छत,मौके पर मौत


मजदूरों ने प्रबंधन पर लगाये आरोप,जांच की मांग


अनूपपुर :-  एसईसीएल अन्तर्गत कोरजा कालरी बिजुरी में 16 नवम्बर बुधवार को कालरी की भूमीगत खदान के भीतर कोसला खनन करने वाले कोयला श्रमिक के उपर कोयले की छत गिरने से मौत हो गयी। जिस पर मजदूरों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की हैं। जानकारी अनुसार बिजुरी क्षेत्र की भूमिगत खदान कोरजा कालरी में बुधवार को जेएमएस कम्पनी के मजदूर खदान भीतर काम कर रहे थे। तभी अचानक छत गिरने से एक मजदूर कि तत्काल मौत हो गयी। इस घटना पर लोगो ने प्रबंधन की लापरवाही बताया। कार्यरत्‍ मजदूरों ने बताया कि कोरजा कालरी प्रबंधन द्वारा कालरी श्रमिकों को सुरक्षा के दृष्टी से पर्याप्त सुरक्षा उपकरण एवं सुविधा मुहैया नही कराया जाता है। जिसके कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। लेकिन इस बार तो एक मजदूर की जान ही चली गयी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget