लक्षित परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जिले में अभियान मोड में जारी publicpravakta.com


लक्षित परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जिले में अभियान मोड में जारी


जिपं सीईओ ने स्वयं संभाली मॉनिटरिंग की कमान


अनूपपुर  :- भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान निरामय भारत योजना के तहत लक्षित परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन के कार्य को द्रुतगति से करने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभयसिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है जिपं सीईओ स्वयं कार्य की मॉनिटरिंग की कमान संभाल रहे हैं जनपद पंचायत अनूपपुर के कई ग्राम पंचायतो के मनरेगा कार्य स्थलों पर पहुंचकर कार्यरत मजदूरों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए इसी तरह जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में भी गांव–गांव ,गली– गली, खेत– खेत पहुंचकर हितग्राहियों से जानकारी प्राप्त कर आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन की ऑनलाइन कार्रवाई   लैपटॉप के माध्यम से की गई जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री उषा किरण गुप्ता ने बताया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत लक्षित परिवारों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के अनुरूप अभियान मोड में कार्रवाई की जा रही है अमले को हितग्राहियों तक पहुंच सुनिश्चित कर कार्य को प्रतिबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget